‘मुझे मेरी बीबी से बचाओ…’ रेलवे के लोको पायलट ने SP से लगाई गुहार….

Panna Viral Video: मध्य प्रदेश के पन्ना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति पर लात-घूंसों की बरसात कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। अब पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। अजयगढ़ निवासी पति ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लो, साथ ही मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। पत्नी की क्रूरता कैमरे में कैद हो गई है। पति द्वारा लगाए गए कैमरे में पत्नी की करतूत कैद हो गई है। जिसमें […]

Panna Viral Video: मध्य प्रदेश के पन्ना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति पर लात-घूंसों की बरसात कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। अब पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। अजयगढ़ निवासी पति ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लो, साथ ही मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। पत्नी की क्रूरता कैमरे में कैद हो गई है। पति द्वारा लगाए गए कैमरे में पत्नी की करतूत कैद हो गई है। जिसमें पत्नी पति को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटती नजर आ रही है।

जानिए पूरा मामला
30 वर्षीय लोकेश कुमार मांझी सतना में रेलवे लोको पायलट हैं। लोकेश कुमार ने अपनी पत्नी और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एसपी कार्यालय में शिकायत कर कहा कि वह अपनी पत्नी द्वारा लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा पत्नी की मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पत्नी अपने पति को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है। साथ ही वह उसका कॉलर पकड़कर धक्का देती भी नजर आ रही है। अब पीड़ित पति ने पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पत्नी की पिटाई से परेशान पति ने न्याय की मांग की
सतना के द्वारी चौराहा निवासी लोकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी जून 2023 में ललितपुर निवासी हर्षिता रायकवार से हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी, सास और साले उससे पैसे और जेवर की मांग करने लगे। लोकेश ने बताया कि उसने गरीब परिवार की लड़की से शादी की थी और दहेज की मांग नहीं की। फिर भी परिवार के लोग उसे परेशान करने लगे।

मांगता रहा रहम की भीख, पत्नी मारती रही थप्पड़
लोकेश के साथ 20 मार्च को मारपीट की गई, घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि लोकेश अपनी पत्नी और सास से खुद को बचाने के लिए हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन इसके बावजूद उसे लात-घूंसों से पीटा गया। लोकेश ने पुलिस को अपनी चोटों के बारे में भी बताया और इस घटना के बाद सतना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। लोकेश के मुताबिक उसने अपनी पत्नी की प्रताड़ना को सबके सामने लाने के लिए कमरे में हिडन कैमरा लगवाया था।

पत्नी और सास की क्रूरता सीसीटीवी में हुई कैद
पुलिस को सौंपे गए वीडियो में पत्नी और सास की क्रूरता कैद हुई है। लोकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी हर्षिता उसे उसके माता-पिता और दोस्तों से मिलने से भी रोकती है। वह अपनी शादी योग्य बहन की भी मदद नहीं कर पाता है। इसके अलावा उसे अपनी पत्नी से लगातार गाली-गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ता है।

बेटी को जान से मारने और आत्महत्या करने की धमकी दे रही पत्नी
परेशान लोकेश ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी पत्नी उसे धमकी देती है कि वह आत्महत्या कर लेगी और बेटी को भी मार डालेगी। वह परिवार के लोगों को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की भी धमकी देती है। अब वह अपनी पत्नी के इस क्रूर व्यवहार से काफी डरा हुआ और परेशान है। लोकेश ने पुलिस से अपनी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस पीड़ित पति की मदद करेगी
मामले में पन्ना के पुलिस अधीक्षक साईं एस थोटा ने बताया कि लोकेश कुमार ने उनसे संपर्क कर सीसीटीवी वीडियो दिखाया, जिसमें उसकी पत्नी की क्रूरता साफ देखी जा सकती है। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की गहनता से जांच करेगी और पीड़ित की मदद की जाएगी। उन्होंने सतना कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। साथ ही अजयगढ़ थाना प्रभारी को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।