पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में इस बल्लेबाज ने तोड़ा 34 साल पुराना रिकॉर्ड, ODI में किया ऐसा कमाल..

Pakistan vs New Zealand ODI Series: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी टीम को तीसरे वनडे मैच में 43 रनों से हरा दिया। गीली आउटफील्ड की वजह से इस मैच को 42-42 ओवर्स का कर दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 42 ओवर्स में कुल 264 रन बनाए। कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल, राइज मारिउ और कप्तान माइकल ब्रेसबेल ने बेहतरीन पारियां खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी। 

न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज पूरे किए 2000 वनडे रन

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने मैच में 53 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। वह न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने मात्र 47 पारियों में ही ये मुकाम हासिल कर लिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड एंड्रयू जॉन्स के नाम था। उन्होंने साल 1991 में 52 पारियों में कीवी टीम के लिए 2000 वनडे रन पूरे किए थे। 

डेरिल मिचेल ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के लिए किया डेब्यू

डेरिल मिचेल ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 52 वनडे मैचों में कुल 2041 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। वह कीवी टीम के लिए 75 टी20 इंटरनेशनल मैच और 31 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। 

पाकिस्तानी टीम सीरीज 0-3 से हारी

न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की वजह से ही 264 रनों का स्कोर बनाया।इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने जरूर अर्धशतक लगाया, लेकिन बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे।इसी वजह से टीम 40 ओवर्स में 221 रनों पर ही सिमट गई।इस तरह से पाकिस्तान को तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। पाकिस्तान को पहले वनडे में 73 रनों से और दूसरे वनडे मैच में 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ।

यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *