शादी के 5वें दिन दुल्हन ने निकाल दी पति की चींखें, फिर मुंह दबाकर कर डाला कांड ⁃⁃

On the 5th day of marriage, the bride screamed at her husband, then created a scandal by suppressing her mouth.

मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. चंद दिन पहले एक घर में शहनाई बजी थी. लोग न्यूली मैरिड कपल को शुभकामनाएं दे रहे थे. अभी दुल्हन के हाथों की मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं था कि उसने उन्हीं हाथों से शादी के पांचवें दिन प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इस वारदात से घरवाले ही नहीं इलाके के लोग सन्न हैं.

दरअसल, दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी विश्वनाथपुर के लवकुश चौहान (24 साल) की 13 फरवरी को आजमगढ़ के छतावार गांव की पायल चौहान से शादी हुई थी. शादी की सभी रस्में हंसी-खुशी संपन्न होने के बाद पायल ससुराल आई. इसके बाद पति-पत्नी अपने नए मकान में दो दिन के लिए रहने पहुंचे. इसी बीच शनिवार रात कुछ लोग लवकुश को बुलाकर अपने साथ ले गए. मगर, वो सुबह तक घर नहीं लौटा.

इस पर पायल ने फोन करके अपने सास-ससुर को इसकी सूचना दी. परिजन पहुंचे और खोजबीन शुरू की. रविवार को घर से कुछ ही दूर पोखरी (छोटा तालाब) में उसका शव मिला. इसके बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल की. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या किए जाने की एफआईआर दर्ज की. कुछ ही घंटे की पुलिस जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया.

पुलिस को पता चला कि पायल का दिनेश यादव नाम के युवक से अफेयर चल रहा था. वो अपनी शादी से खुश नहीं थी. इस वजह से पति की हत्या की साजिश रची. प्रेमी और उसके दोस्त की मदद से गमछे से पति का गला घोंट दिया. इस हत्याकांड का खुलासा करते सीओ दिनेश दत्त मिश्र ने बताया कि शव मिलने के बाद मृतक के पिता घनश्याम चौहान ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

एसपी के निर्देश पर एसओजी टीम, सर्विलांस टीम और थाना प्रभारी की टीम को मामले का खुलासा करने के लिए लगाया गया. कुछ ही घंटे बाद पायल, उसके प्रेमी दिनेश और साथी अभिषेक यादव की सच्चाई सामने आ गई. दिनेश और पायल को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.