क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भारत के
ही नहीं बल्कि देश के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में भी शामिल है। भले
ही सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन
खेल के प्रति उनकी दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। उनके बेटे अर्जुन
तेंदुलकर भी क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं। घरेलू क्रिकेट से
लेकर आईपीएल में अर्जुन खेलते हुए दिखाई देते हैं। अर्जुन के बेटे के
साथ-साथ अब उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने भी क्रिकेट की दुनिया में कदम रख
दिया है। क्या है पूरी कहानी लिए बताते हैं।
सारा तेंदुलकर बनी मुंबई टीम की मालकिन
सारा तेंदुलकर ने मुंबई फ्रेंचाइजी की टीम को खरीद लिया है। दरअसल
ऑनलाइन क्रिकेट लीग की दुनिया में ग्लोबल क्रिकेट प्रीमियर लीग सबसे बड़ी
लीग में से एक है। ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग एक ऑनलाइन क्रिकेट लीग
है, जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इसी में सारा सारा
तेंदुलकर ने भी अपनी टीम खरीदी है. रियल क्रिकेट एप पर खेले जाने वाले इस
टूर्नामेंट को अब तक 30 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है इतना
ही नहीं पहले ही सीजन में ग्लोबल ई क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) ने काफी
सुर्खियां भी बटोरी थी। जहां ग्लोबल क्रिकेट प्रीमियर लीग के पहले सीजन में
2 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया था। वहीं आगामी सीजन में अब तक इसके लिए 9
लाख 10 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
मेरे सपने का सच होने जैसा है
मुंबई की टीम की मालकिन बनने के बाद सारा तेंदुलकर ने इसकी जानकारी
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। इसी के साथ ही नए प्रोजेक्ट से जोड़कर इस
पर अपनी खुशी भी जाहिर की है सारा तेंदुलकर ने कहा है कि,
“क्रिकेट हमारे परिवार का अभिन्न हिस्सा रहा है और ई-स्पोर्ट्स
में क्रिकेट के भविष्य को देखना बेहद रोमांचक है। GEPL में मुंबई
फ्रैंचाइजी को खरीदना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मैंने अपने
जुनून को उस शहर के साथ जोड़ लिया है, जिससे मुझे बहुत लगाव है। मैं एक
प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।”
लीग कमिश्नर ने दिया बड़ा बयान
दरअसल (GEPL) के सीईओ ऑन कमिश्नर श्री रोहित पोटफोडे ने सारा तेंदुलकर
के मुंबई फ्रेंचाइजी को खरीदने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है
कि “सारा का मुंबई की फ्रेंचाइजी मालिक के रूप में शामिल होना। (GEPL) के
लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। उनकी मौजूदगी न सिर्फ (GEPL) प्रशंसकों को
मजबूत जुड़ाव देगी। बल्कि इस लीग के कद को भी काफी ऊपर तक ले जाने का काम
करेगी।