पैसा खर्च करने के बाद भी कमरा नहीं होगा ठंडा! जानें, Split AC को कितनी ऊंचाई पर करें इंस्टॉल

Even after spending money the room will not be cool! Know at what height to install Split ACEven after spending money the room will not be cool! Know at what height to install Split AC

Split AC Installation Height: गर्मी तेजी से बढ़ रही है और ज्यादातर लोग घरों में एसी लगवा रहे हैं. कुछ लोग घरों में विंडो की जगह Split AC लगवाना पसंद करते हैं लेकिन अगर Split AC को सही हाइट पर इंस्टॉल नहीं किया गया तो पैसा खर्च करना फिजूल साबित हो सकता है.

एक बढ़िया Split AC करीब 30 से 35 हजार रुपये के बीच आता है. स्प्लिट एसी (Split AC) लगवाना एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट हो सकता है लेकिन इसे सही तरीके से इंस्टॉल कराना बहुत जरूरी है. अगर इंस्टॉलेशन में लापरवाही हो जाए, तो कूलिंग में दिक्कत, बिजली का ज्यादा बिल, और एसी की लाइफ पर प्रभाव पड़ सकता है. आपको बताते हैं कि स्प्लिट एसी इंस्टॉल करवाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

इनडोर और आउटडोर यूनिट के बीच दूरी: इनडोर और आउटडोर यूनिट के बीच की पाइपिंग 15 फीट से कम होनी चाहिए, ताकि गैस और कूलिंग एफिशिएंसी बनी रहे.

पावर सॉकेट और स्टेबलाइजर: एसी के लिए एक अलग MCB या ब्रेकर होना चाहिए.वोल्टेज फ्लक्चुएशन वाले एरिया में स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे अगर कभी वोल्टेड अप या डाउन हो तो मशीन खराब नहीं हो.

आउटडोर यूनिट की सही जगह: एसी के आउटडोर यूनिट को छाया वाली और खुले वेंटिलेशन वाली जगह में रखना चाहिए. सीधे धूप में रखने से मशीन में ब्लास्ट होने का खतरा हो सकता है.

कितनी ऊंचाई पर हो एसी: स्प्लिट एसी के इनडोर यूनिट को घर में लगवाते समय ध्यान दें कि वह एसी जमीन से लगभग 7 से 8 फीट ऊपर लगाया जाए. अगर इससे ज्यादा ऊंचाई पर एसी को इंस्टॉल किया गया तो कूलिंग एफिशिएंसी पर फर्क पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *