कभी रेखा और हेमा मालिनी से होती थी इस एक्ट्रेस की तुलना, फिर एक गलती ने बर्बाद किया करियर, नाम सुनते ही रह जाएंगे दंग ⁃⁃

Actress Aruna Irani: फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए बहुत एफर्ट्स लगाने पड़ते हैं। फिल्में मिलती रहें इसके लिए खुद को विवादों से, पर्सनल बातों से और भी कई चीजों से दूर रखना होता है। लेकिन एक एक्ट्रेस ये सबकुछ मैनेज नहीं कर पाईं और समय से पहले लीड एक्ट्रेस से हटकर बहन, सहेली और बाद में मां का रोल करने लगीं। इस एक्ट्रेस की तुलना रेखा और हेमा मालिनी जैसी सुपरहिट एक्ट्रेस से भी होती थी।

Actress Aruna Irani

इस एक्ट्रेस का नाम अरुणा ईरानी है जिनकी टक्कर कई बड़ी हीरोइनों के साथ हुई।अरुणा ने कई बड़े एक्टर्स के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस भी किया लेकिन उनकी एक गलती ने उनके करियर का ग्राफ नीचे गिरा दिया। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं एक्ट्रेस अरुणा ईरानी का ये किस्सा.।

क्यों फ्लॉप हुआ अरुणा ईरानी का करियर?

77 वर्षीय एक्ट्रेस अरुणा ईरानी फिल्म इंडस्ट्री का काफी पॉपुलर नाम है। इन्होंने 60’s में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी और अब तक करीब 400 फिल्मों में काम कर लिया है। साथ ही अरुणा ईरानी ने टीवी सीरियल्स में भी खूब काम किया।

उनकी लोकप्रियता कहीं से कम नहीं है लेकिन जो तुलना रेखा, हेमा मालिनी जैसी सुपरहिट एक्ट्रेसेस से होती थी वो समय के साथ खत्म हो गई। अरुणा ईरानी ने 90’s की फिल्मों में बड़े एक्टर्स की मां का रोल प्ले किया जिसमें गोविंदा, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी जैसे नाम शामिल हैं। इतनी लोकप्रियता मिलने के बाद भी अरुणा ईरानी का करियर ग्रोथ कैसे गिरा?

एक इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने बताया कि उनकी नाम महमूद के साथ जोड़ा गया था और इस वजह से करियर में काफी पीछे रह गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुणा ईरानी ने कहा था, ‘महमूद एक बेहतरीन एक्टर और अच्छे आदमी थे। मैंने गलतियां कीं लेकिन वो पास्ट की बातें हैं। शायद वो मेरे लायक थे ही नहीं या मैं उनके लायक नहीं थी, अब ये बात कौन जानता है। हां मेरी उनसे अच्छी दोस्ती थी या आप दोस्त से ज्यादा कह सकते हैं। लेकिन हमारी कभी शादी नहीं हुई और ना हमारे बीच कभी प्यार था। फिर भी कुछ अलग था जिसके कारण मैं करियर में पीछे रही, जिसमें उनकी नहीं मेरी गलती है।’