“केले का छिलका निकालने का सही तरीका: ऊपर से नहीं, नीचे से निकालें!  ㆁ

अक्सर लोग केले के छिलके को ऊपर की तरफ से निकालते है

अगर आप भी केले के छिलके को ऊपर बताई तस्वीर की तरह निकालते है तो ये गलत तरीका है.

सही तरीका है छिलके को नीचे की तरफ से निकालना, कुछ इस तरह

बस थोड़ा सा दबाये और आप आसानी से छिलका निकाल सकते है.

Edit: कई लोग बोल रहे है कि केले के छिलके को ऊपर से निकाले या नीचे से क्या फर्क पड़ता है। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। उनको मैं इतना कहना चाहूंगी, आपको जैसा करना है वैसा करे लेकिन अगर किसी ने कुछ नया और आसान तरीका बताया है तो कम से कम उसे एक बार try तो कर के देखे।

अगर हम केले के छिलके को उसकी डंडली की तरफ से निकाले तो कई बार ऊपर की तरफ से थोड़ा फल का भाग मसल जाता है। अक्सर बच्चे भी कई बार डंडली की तरफ से छिलका निकालने में मुश्किल महसूस करते है। एक बार नीचे की तरफ से छिलका निकाल कर देखिये और फिर आपको महसूस होगा की ये वाकई ज़्यादा आसान तरीका है।