मेरी बारात में जरूर चलना है…, कार्ड बांटने निकला था दूल्हा, तभी दुल्हन को आया एक फोन, मच गई चीख-पुकार….

पलामू: झारखंड के पलामू से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है. यहां एक लड़का अपनी शादी का कार्ड बांट रहा था. दुल्हनिया को घर लाने की तमन्ना लिए दूल्हा दोस्तों और रिश्तेदारों को कार्ड देकर एक ही बात कह रहा था कि ये लो मेरी शादी का कार्ड. आपको जरूर जरूर मेरे साथ बारात में चलना है. मगर, उस दूल्हे को क्या पता था कि वो घोड़ी नहीं चढ़ सकेगा. दरअसल, शादी कार्ड निमंत्रण कार्ड देने जा रहे दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई. जैसे ही दूल्हे की मौत की खबर दुल्हन को पता चली वो […]
You must come in my wedding procession..., the groom had gone out to distribute cards, then the bride got a call, there was screaming and cryingYou must come in my wedding procession..., the groom had gone out to distribute cards, then the bride got a call, there was screaming and crying

पलामू: झारखंड के पलामू से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है. यहां एक लड़का अपनी शादी का कार्ड बांट रहा था. दुल्हनिया को घर लाने की तमन्ना लिए दूल्हा दोस्तों और रिश्तेदारों को कार्ड देकर एक ही बात कह रहा था कि ये लो मेरी शादी का कार्ड. आपको जरूर जरूर मेरे साथ बारात में चलना है. मगर, उस दूल्हे को क्या पता था कि वो घोड़ी नहीं चढ़ सकेगा. दरअसल, शादी कार्ड निमंत्रण कार्ड देने जा रहे दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई. जैसे ही दूल्हे की मौत की खबर दुल्हन को पता चली वो सदमे में चली गई. जिस घर में जश्न मन रहा था अब वहां सिर्फ चीख पुकार सुनाई दे रही है.

बारात की जगह निकलेगी अब अर्थी
मामला पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव का है. यहां रहने वाले शिव यादव के बेटे अंकुश यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिस घर से बैंड बाजा के साथ घोड़ी पर उसकी बारात निकलनी थी. उसी घर से अब उसकी अर्थी निकलेगी. दरअसल, छतरपुर सिटी के फोरलेन बाईपास पर हुए एक दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार अंकुश की मौत हो गई. जबकि इस घटना में अंकुश यादव का दोस्त धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

शादी का कार्ड बांटने गया था
जिस युवक की मौत हुई, उसकी शादी अगले महीने यानि 9 मई को होनी थी. वह अपने दोस्त धीरज के साथ अपनी ही शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए अपने परिचितों के घर बाइक से जा रहा था. इसी दरमियान वो सड़क हादसे का शिकार हो गया. यहां एक बेलगाम ट्रैक्टर ने उसकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में अंकुश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसका दोस्त धीरज कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. धीरज का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है.

दर्दनाक सड़क हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घंटों तक एनएच- 98 को जाम कर दिया. हालांकि, बाद में वरीय पुलिस पदाधिकारी और अनुमंडलीय पदाधिकारी के पहुंचने और समझाने बुझाने के बाद लोग ने सड़क जाम को हटाया.