मुस्‍कान केस देख सूझा सर्पदंश से पति के कत्‍ल का आइडिया, जेल में रात भर रविता ने…

After seeing Muskan's case, Ravita got the idea of ​​killing her husband with snakebite, she spent the night in jail...After seeing Muskan's case, Ravita got the idea of ​​killing her husband with snakebite, she spent the night in jail...

मेरठ। मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। यह मामला काफी चर्चित हो गया, सोशल मीडिया पर नीले ड्रम को लेकर हजारों वीडियो बनाई जाने लगीं। रविता भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी। उसने मुस्कान की खूनी प्रेम कहानी से जुड़ी कई खबरें देखीं। यहीं से रविता के मन में भी पति की हत्या की साजिश पनपने लगी। पूरी योजना बनाने के बाद उसने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित की हत्या कर दी। हत्या के लिए नींद की गोलियों को इस्तेमाल किया और पूरे घटनाक्रम को सर्पदंश से मौत दिखाने की साजिश भी उसी की योजना का हिस्सा थी। गुरुवार को जेल पहुंची रविता रात भर बेचैन रही। उसने खाना भी ठीक से नहीं खाया।

मुस्कान ने तीन मार्च को पति सौरभ को खाने में बेहोशी की दवा दी और इसके बाद देर रात सीने में चाकू घोंपकर हत्या की थी। लाश के टुकड़े कर उन्हें नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया।

मामला खुला तो दुनिया भर में मुस्कान की करतूत की चर्चा होने लगी। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। हर ओर इस खूनी प्रेम कहानी की बात हो रही थी।उधर, अमरदीप के प्रेम में पड़ी रविता भी इन खबरों और इससे जुड़े वीडियो लगातार देख रही थी।इन्हीं के जरिए वह भी अपने पति को रास्ते से हटाने के तरीके तलाशने लगी।उसने ही अपने पति अमित को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी को एक योजना बताई और उसे हत्या के लिए तैयार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में रविता ने बताया कि मुस्कान का प्रकरण देखने के बाद ही उसे पति को मारने और मौत का कोई और कारण दिखाने का खयाल आया। इसके लिए सर्पदंश सबसे सटीक आइडिया लगा। उसके कहने पर ही अमरदीप एक हजार रुपये में सांप खरीद कर लाया था। इसके बाद भी दोनों ने मिलकर अमित की हत्या की और पूरे मामले को सर्पदंश का मामला दिखाने की कोशिश की। पुलिस की पूछताछ में रविता बेखौफ दिखी। पूछताछ करने वाले एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविता को अपने किए पर पछतावा नहीं था।

जेल में रातभर परेशान रही आरोपी रविता
रविता और अमरदीप दोनों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में गुरुवार को जेल भेजा था। दोनों को अलग अलग मुलाहिजा बैरक में रखा गया। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि रविता रात को बैचेन दिखी। खाना भी ठीक से नहीं खाया। दोनों को निगरानी में रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *