Uttarakhand Board 12th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आने में बस कुछ ही देर बचे हैं। थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी UBSE रिजल्ट की घोषणा करेगा। इसके बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
कहाँ चेक कर सकते हैं रिजल्ट ?
उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि आईडी को ऑनलाइन पोर्टल में डालकर परिणाम देखे जा सकते हैं। परीक्षाफल जारी होने के आधे घंटे के भीतर
परिणाम चेक करने के लिए रोल नंबर जरूरी
जो छात्र उत्तराखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित हुए थे। वे अपने रोल नंबर के माध्यम से ubse.uk.gov.in वेबसाइट पर ही अपना परिणाम देख सकेंगे और फिर उसकी कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे।
इस बार समय से घोषित होंगे बोर्ड के रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड इस बार समय में रिजल्ट घोषित कर रहा है। पिछले वर्ष बोर्ड ने अप्रैल में ही नतीजे जारी करके एक नया कीर्तिमान रचा था। 2024 से पहले बोर्ड मई में नतीजे जारी करता आ रहा था लेकिन 2024 में पहली बार नतीजे अप्रैल में ही घोषित कर दिए गए थे। इस बार दो लाख 23 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चार अप्रैल को पूरा हो गया।
पास होने के लिए कितने अंकों की जरूरत
उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके अलावा, यूबीएससी छात्र की कक्षा में उपस्थिति को भी पास होने की प्रक्रिया में ध्यान में रखता है। यानी केवल परीक्षा में उत्तीर्ण होना ही काफी नहीं है बल्कि नियमित उपस्थिति भी जरूरी है।