

गोपालगंज। राशन का उठाव कराने वाले प्रत्येक कार्डधारक की ई-केवाईसी जरूरी है। विभाग के निर्देशों के अनुसार ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों का नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा। इसके बावजूद पूरे जिले में 4,33,796 लाभुकों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे में इन लाभुकों का राशन कार्ड से नाम रद होने का खतरा पैदा हो गया है। यह स्थिति तब है जब सरकार के स्तर पर इसके लिए 30 जून तक की विस्तारित अवधि निर्धारित की है। इस आंकड़े में शहरी इलाके के भी राशन कार्ड धारक परिवार के लोग भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, पूरे जिले में निर्गत किए गए राशन कार्ड में कुल सदस्यों की संख्या 18,24,818 है। सरकार के स्तर पर बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद अब तक इनमें से करीब 13,91,022 लोगों ने ही ई-केवाईसी कराने का कार्य पूर्ण किया है, जो कुल लक्ष्य का 76.20 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार जिले में 23.80 प्रतिशत लक्ष्य अधूरा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लक्षित जन वितरण प्रणाली के सभी लाभुकों को 31 मार्च तक ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया है।
इसके तहत परिवार के प्रत्येक सदस्य का ई-केवाईसी संबंधित जनवितरण प्रणाली की दुकान के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए राशन कार्ड धारक लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर संधारित ई-पीओएस यंत्र के माध्यम से निशुल्क व्यवस्था की गई है। सरकार ने ई-केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में संबंधित सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटाने का प्रविधान किया है। 30 जून तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले परिवार के सदस्य के नाम पर मिलने वाला राशन बंद हो जाएगा। साथ ही ऐसे लाभुक को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ नहीं मिल पाएगा।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपी गई है जिम्मेदारी
ई-केवाईसी कराने के लिए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने निर्धारित अवधि में ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए कहा है कि निर्धारित अवधि में सीडिंग से वंचित लाभुकों को राशन मिलना बंद हो जाएगा। इसके लिए जरूरत पड़ने पर डोर-टू-डोर अभियान चलाने को कहा गया है।
जानिए कहां कितने ने नहीं कराई ई-केवाईसी
प्रखंड राशन कार्ड में कुल सदस्य ई-केवाईसी से वंचित लोगों की संख्या
कुचायकोट 251280 56191
थावे 77384 17735
गोपालगंज 153210 380006
मांझा 159651 42606
बरौली 211972 44315
सिधवलिया 128246 32239
बैकुंठपुर 165818 31114
कटेया 83378 18445
हथुआ 133901 35381
भोरे 115609 32946
फुलवरिया 71682 14237
पंचदेवरी 68775 14768
विजयीपुर 91422 24522
उचकागांव 106545 28241