Reel ऐसी बनाओ कि आपकी पूरी गैंग वायरल हो जाए, बन्नो के साथ-साथ उसकी सहेलियों ने भी यूजर्स के दिल में बनाई जगह..

सोशल मीडिया के इस जमाने में अगर आपको रातों-रात स्टार बनना है तो आपके रील में कुछ खास बात होना बहुत जरूरी है। ऐसा ही कुछ धमाकेदार रील का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की और उसकी गैंग ने अपनी ब्यूटी और स्वैग से पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। 

बन्नो एंड टीम सोशल मीडिया पर छाईं

वायरल हो रही इस रील में कैमरे के सामने साड़ी पहने एक लड़की को अपनी ब्यूटी फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है। उसकी दोस्त उसकी खूबसूरती पर उसके लिए ‘बन्नो रे बन्नो…’ गाना गाते हुए सुनी जा सकती है। वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है कि लड़की और उसकी सहेलियाँ किसी शादी को अटेंड करने के लिए सजी-धजी हुई हैं। जैसे ही कैमरे का एंगल उस लड़की से होते हुए उसकी पहली दोस्त पर जाता है। तब नजारा और भी प्यारा हो जाता है क्योंकि शादी के लिए तैयार हुई लड़की की दोस्त भी उतनी ही खूबसूरत लग रही है, जितनी वह लड़की खुद है। आगे फिर से कैमरा एंगल चेंज होता है और एक बार फिर से लड़की की एक और दोस्त पर कैमरे का फोकस जाता है। जिसके बाद तो लोगों का दिल गार्डन-गार्डन ही हो गया। ये दोस्त भी खूबसूरती के मामले में अपनी सहेलियों से कहीं भी कम नहीं थी। मतलब लड़की के साथ-साथ उसकी पूरी फ्रेंड सर्किल भी बेहद सुंदर थी। 

वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

इस वायरल रील को इंस्टाग्राम पर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है।वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है।जहां एक यूजर ने लिखा- बन्नो के साथ-साथ उसकी पूरी फ्रेंड सर्किल भी सुंदर है। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। दूसरे ने लिखा- बन्नो और उसकी गैंग ने तो आग ही लगा दी।तीसरे ने लिखा- पता नहीं क्यों ये रील मैं बार-बार देखे ही जा रहा हूं।आंखों को बहुत अच्छा लग रहा है।चौथे ने लिखा- इस फ्रेंड सर्किल में मुझे भी आना है।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *