कभी 'राम' कभी 'रावण' कभी बने 'श्रीकृष्ण', 4 बार CM बनने वाले इस सुपरस्टार को भगवान की तरह पूजते हैं लोग..

साउथ सिनेमा में ऐसे कई नाम हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीति जगत तक में अपनी धाक जमाई है। इनमें दिग्गज सुपरस्टार कमल हासन से लेकर थलाइवा रजनीकांत तक के नाम शामिल हैं। दक्षिण भारतीय दर्शकों के बीच इन कलाकारों की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग इन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। जब इनकी फिल्में रिलीज होती हैं तो इनके बड़े-बड़े कटआउट बनवाए जाते हैं, उन्हें दूध से नहलाया जाता है और फूल-माला चढ़ाई जाती है। आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताते हैं, जो कभी गरीबी की मार झेल रहे थे। घर का खर्च चलाने के लिए दूध बेचते थे और फिर साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी शख्सियत बनकर उभरे।

फिल्म से लेकर राजनीति की दुनिया में भी कमाया नाम

हम बात कर रहे हैं एस.एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ से बॉक्स ऑफिस को धुआं-धुआं करने वाले अभिनेता जूनियर एनटीआर के सुपरस्टार दादा एनटी रामा राव की। अभिनय के क्षेत्र में धाक जमाने वाले एनटी रामा राव ने सिर्फ फिल्मी दुनिया में ही नहीं राजनीति की दुनिया में भी खूब नाम कमाया। अपने अभिनय से वह जनता के इतने चहीते बन गए कि इसका असर उनके राजनीतिक करियर पर भी देखने को मिला।

कभी बेचते थे दूध

जूनियर एनटीआर के दादा एनटी रामा राव टॉलीवुड स्टार होने के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं और नाम-पैसा सब कमाया। लेकिन, ऐशो-आराम की जिंदगी से पहले उन्होंने खूब संघर्ष भी किया था। एनटीआर फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले होटलों में दूध बेचा करते थे, वो भी तब जब वह पढ़ाई कर रहे थे। कॉलेज करने के बाद उनकी सरकारी नौकरी लग गई थी, लेकिन उन्हे एक्टर बनना था। उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी और एक्टिंग की क्लास लेने लगे।

17 बार निभाया श्रीकृष्ण का किरदार

एनटी रामा राव एक शानदार एक्टर तो थे ही, साथ ही साथ वे स्क्रीन राइटर और फिल्म निर्माता भी थे। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। उन्हें 1968 में इस सम्मान से सम्मानित किया गया था। उन्होंने तेलुगू से लेकर तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया। उनसे जुड़ी एक और खास बात ये है कि उन्होंने पर्दे पर प्रभु ‘श्रीराम’ और ‘रावण’ से लेकर ‘श्रीकृष्ण’ का भी किरदार निभाया। श्रीकृष्ण के किरदार में तो वह 17 बार नजर आए। ऐसे में उन दिनों लोग श्रीकृष्ण समझकर उन्हें पूजते थे। अपने करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

चार बार संभाला सीएम पद

एनटी रामा राव का उनके राज्य के लोगों पर काफी ज्यादा प्रभाव था।उनके चाहने वाले उन्हें भगवान की तरह पूजते थे।इसी बीच उन्होंने राजनीति में एंट्री का फैसला लिया और 29 मार्च 1982 में आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी बनाई।आज चंद्रबाबू नायडू इस पार्टी से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।इस पार्टी को बनाने के अगले ही साल 1983 में एनटीआर पहली बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।एनटी रामा राव ने ने 1983 से 1995 के बीच चार बार मुख्यमंत्री पद संभाला था और 1996 में 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *