6 6 6 6 6……इंग्लैंड के बल्लेबाज ने वनडे में बनाया विश्व रिकॉर्ड तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन छूटे पीछे, टूटे कई विश्व रिकॉर्ड

6 6 6 6 6……इंग्लैंड के बल्लेबाज ने वनडे में बनाया विश्व रिकॉर्ड तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन छूटे पीछे, टूटे कई विश्व रिकॉर्ड

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है. रोहित शर्मा को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नंबर 1 वनडे बल्लेबाज का तमगा मिला है. रोहित शर्मा दुनिया के एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसके नाम 2 बार दोहरा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रनों का है, जो हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया है.

आज तक सभी क्रिकेट फैंस को यही लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही वनडे में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन ऐसा नही है, रोहित शर्मा से पहले इंग्लैंड के एक बल्लेबाज ने 268 रनों का विश्व रिकॉर्ड बना रखा है. आज हम उसी खिलाड़ी के बारे में आपको बताने वाले हैं.

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के नाम है Rohit Sharma से बड़ा विश्व रिकॉर्ड

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पहले इंग्लैंड के क्रिकेट अली ब्राउन (Ali Brown) ने ये कारनामा 2002 में किया था. अली ब्राउन ने 2002 में चेल्टेनहैम और ग्लूसेस्टर ट्रॉफी में ग्लैमरगन के खिलाफ 268 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 160 गेंदों का सामना किया है. अली ब्राउन ने 2002 में चेल्टनहैम और ग्लूसेस्टर ट्रॉफी (जिसे पहले नेटवेस्ट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था) में सरे के लिए ग्लेमोर्गन के खिलाफ 160 गेंदों में 268 रनों की पारी खेली थी.

अली ब्राउन ने अपनी इस पारी के दौरान 30 चौके और 12 छक्के जड़े थे. रोहित शर्मा ने ये कारनामा जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 बार किया था, तो वहीं अली ब्राउन ने उनसे बहुत पहले लिस्ट ए क्रिकेट में ये कारनामा किया था. अली ब्राउन ने लिस्ट ए क्रिकेट में तो धमाल मचाया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो कुछ खास नही कर सके.

अली ब्राउन ने इंग्लैंड के लिए भी खेला है, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नही था. इंग्लैंड के लिए इस खिलाड़ी ने 16 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 22 की औसत और 82 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए और एक शतक भी लगाया.

भारत के लिए एन जगदीशन ने भी लिस्ट ए में किया है ये कारनामा

अली ब्राउन की तरह भारत के भी एक युवा खिलाड़ी ने लिस्ट ए में ये कारनामा किया है. भारत के लिए ये कारनामा एन जगदीशन ने किया है, एन जगदीशन ने तमिलनाडू के लिए खेलते हुए 277 रन बनाए थे, एन जगदीशन ने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के भी जड़े थे.

हालांकि रोहित शर्मा के विश्व रिकॉर्ड को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कोई भी बल्लेबाज नही तोड़ सका है. रोहित शर्मा के इस विश्व रिकॉर्ड को अब कौन सा बल्लेबाज तोड़ता है ये देखना दिलचस्प रहने वाला है.

Leave a Reply