अभी अभीः सेना की हथियार फैक्ट्री में भीषण धमाका, दर्जनों लोग दबे, 5 KM तक….जानें ताजा हालात ˀ

Just now: Massive explosion in army's weapons factory, dozens of people buried, up to 5 KM... know the latest situation

भंडारा। महाराष्ट्र के भंडारा में सेना की हथियार फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह धमाका हुआ। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। ब्लास्ट की आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। हालांकि इस धमाके की वजह पता नहीं चल पाई है। आसमान में उठता धुआं भी कई किलोमीटर दूर से दिखाई दिया।

भंडारा कलेक्टर संजय कोलते ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। धमाके से छत गिर गई है, जिसे JCB की मदद से हटाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि 13-14 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री के LTP (लॉन्ग टर्म प्लानिंग) सेक्शन में हुआ। विस्फोट के समय सेक्शन में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे।

महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हादसे में गिरी छत के नीचे 13-14 लोगों के फंसे होने की जानकारी है। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं।

RDX बनाने वाली ब्रांच में हुआ धमाका जवाहरनगर स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री की RKR की ब्रांच सेक्शन में यह ब्लास्ट हुआ है। यहां RDX बनाने के लिए किया जाता है। इसी में यह विस्फोट हुआ। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जिस इमारत में विस्फोट हुआ, वह पूरी तरह नष्ट हो गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने हादसे को मोदी सरकार की विफलता बताया है।

टेस्टिंग फैसिलिटीज और लेबोरेटरीज भी भंडारा की इस फैक्ट्री में सेना के लिए कई तरह के जरूरी प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। इनमें एसिड से लेकर कई तरह के विस्फोटक शामिल हैं। यहां टेस्टिंग फैसिलिटीज और अत्याधुनिक लेबोरेटरीज भी हैं।

छोटे हथियारों में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक स्पेरिकल पाउडर भी यहीं बनाया जाता है। इस बाल पाउडर का इस्तेमाल पहली बार वर्ल्ड वार टू में किया गया था। 1960 से इसे सिविलियंस को दिया जाना शुरू किया गया था।

रक्षा मंत्री बोले- राहत के प्रयास जारी घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध कारखाने में हुए विस्फोट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं। प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।