

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक कार्यक्रम के दौरान मंच से युवाओं को भड़काने की बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में विक्रम सैनी कहते हैं कि जो लोग किसी संत या महापुरुष के बारे में गलत बोलते हैं, उनकी खाल में भूसा भर दो. आंदोलन से कुछ नहीं होता, चुपचाप चार लड़के जाओ और जहां मिले ठोक दो. मुकदमे से डरने की जरूरत नहीं है. देश आजाद ऐसे ही नहीं हुआ, अंग्रेजों को ठोका तब भागे. महात्मा गांधी के आंदोलन से, सत्याग्रह से, चरखा चलाने से देश आजाद नहीं हुआ. अगर चरखा चलाने से देश आजाद होता या दुश्मन डरता, तो चीन की सीमाओं पर लाखों चरखे रख दिए जाते. दुश्मन गोली चलाने से डरता है, वैसे कोई नहीं डरता.
इस वीडियो में विक्रम सैनी तीन तलाक पर भी बोलते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि मुसलमानों में जो तलाक होता था, हमारी सरकार ने उस पर कानून लाया है, जो गलत है. हमारे हिंदू धर्म में तलाक नहीं होता, तलाक शब्द ही नहीं है. संबंध विच्छेद भी नहीं है. अगर बात खराब हो जाए और अलग हो जाए, तो वह अलग बात है. तलाक हमारे यहां नहीं है और वहां भी तलाक गलत है, इससे एक महिला की जिंदगी खराब होती है.
वायरल हुआ विक्रम सैनी का वीडियो
आपको बता दें कि आज नगर के रामलीला टीला ग्राउंड में साक्षी वेलफेयर समाजसेवी संगठन का वार्षिक कार्यक्रम था. इसमें हिस्सा लेने के लिए भाजपा नेता विक्रम सैनी भी पहुंचे थे. उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए यह बयान दिया, जिसे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो अब जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है.
राणा सांगा को बताया महान क्रन्तिकारी
जब मीडियाकर्मियों ने विक्रम सैनी से इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि उनका दिमाग खराब है, इतिहास उन्होंने पढ़ा नहीं. महाराणा सांगा ने 100 युद्ध लड़े और सारे युद्ध जीते. ऐसे क्रांतिकारी महान राणा सांगा के बारे में इस प्रकार की बातें बोलना गलत है. वायरल वीडियो में विक्रम सैनी ने कहा कि मुसलमान खुश हो जाएं, वोट उनकी लेनी है और कोई कारण नहीं है. बस सारा वोटों का चक्कर है. मैं कहता हूं, जो लोग किसी संत या महापुरुष के बारे में गलत बोलते हैं, उनकी खाल में भूसा भर दो.
मुजफ्फरनगर का नाम बदलने पर कही ये बात
मुजफ्गफरनगर का नाम बदलने पर विक्रम सैनी ने कहा कि लक्ष्मी नगर की हम जब चिट्ठियां लिखते थे, तो लक्ष्मी नगर के नाम से ही हमारे पास लेटर आता था. पिन कोड 251314 मेरे गांव का था, ग्राम कवाल, तहसील जानसठ, जिला लक्ष्मी नगर.