घर के आसपास भी नहीं दिखाई देंगे चूहे, बस एक लौंग से कर लें ये जुगाड़ ⁃⁃

घर के आसपास भी नहीं दिखाई देंगे चूहे, बस एक लौंग से कर लें ये जुगाड़

छोटे से मासूम दिखने वाले चूहे असल में कितने खतरनाक हो सकते हैं, ये तो सिर्फ वही जानता है जिसके घर में इन्होंने अपना डेरा जमा लिया हो। घर में रखी खाने-पीने की चीजों से ले कर कपड़ों और जरूरी कागजातों तक, जो भी इनके हाथ लगता है उसका सत्यानाश होना तो मानों तय है।

इनके आतंक से छुटकारा पाना भी आसान नहीं। मोटे-मोटे दो ही ऑप्शन होते हैं, या तो चूहेदान का इस्तेमाल करें या चूहे मारने वाली दवाई का। जाल में ये जल्दी फंसते नहीं और दवाई का इस्तेमाल करना कई लोगों को ठीक नहीं लगता। ऐसे में इन्हें भगाएं तो भगाएं कैसे? अगर आप भी यही सोच कर परेशान हैं तो आज हम आपको बड़ी मजेदार तरकीब बताने वाले हैं। इसके लिए बस आपको लौंग की जरूरत है। जी हां, चौंकिए मत और खुद लौंग से चूहे भागने वाली इन ट्रिक्स को ट्राई कीजिए।

जगह-जगह पर रखें एक लौंग

लौंग की तेज और तीखी गंध तो आपको याद ही होगी। बता दें ये स्मेल चूहों को बिल्कुल भी नहीं पसंद। ऐसे में इन्हें भगाने के लिए आप लौंग की मदद ले सकते हैं। इसके लिए बस ऐसी जगहों पर लौंग रख दें, जहां इनका आतंक कुछ ज्यादा ही रहता है जैसे-किचन कैबिनेट, ड्रॉअर, शेल्फ या कोई भी अन्य जगह जहां आपको चूहों से छुटकारा चाहिए। बस अब निश्चिंत हो जाइए क्योंकि जहां-जहां अपने लौंग रखी है उसके दूर-दूर तक एक भी चूहा नहीं फटकने वाला।

लौंग का स्प्रे बनाकर दूर भगाएं चूहे

चूहों को भगाने के लिए आप घर पर ही एक स्प्रे बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बॉटल में थोड़ा सा लौंग का तेल और ढेर सारे पानी का एक मिक्सर बना कर तैयार कर लें। लौंग का तेल नहीं है तो आप पानी में ढेर सारे लौंग कुछ देर के लिए उबाल भी सकते हैं। जब पानी आधा बचे तो इसे स्प्रे बॉटल में भर लें। अब इसे घर के कोने-कोने में छिड़क दें, खासतौर से दरवाजे और खिड़कियों के नजदीक जहां से चूहों की एंट्री होती है। इसके बाद आपका घर चूहों के लिए जहन्नुम बन जाएगा और वो दूर-दूर तक भी दिखाई नहीं देंगे।

इन तरीकों से भी कर सकते हैं लौंग का इस्तेमाल

चूहों से छुटकारा पाने के लिए आप लौंग का इस्तेमाल और भी तरीकों से कर सकते हैं। इसके लिए एक पतला कपड़ा लें और उसमें कुछ लौंग भर कर एक पोटली सी बना लें। अब आप इस पोटली को दरवाजे, खिड़कियां या किसी भी अन्य जगह रख सकते हैं जहां भी आपको चूहों की आवाजाही ज्यादा लगे। इसके अलावा दूसरा तरीका है कि एक रूई का टुकड़ा लें और इसमें लौंग का तेल लगा कर, जगह-जगह पर रख दें। ऐसा करने से भी चूहे दूर-दूर तक आपके घर के आसपास भी नजर नहीं आएंगे।