
मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में मंगलवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई। ताऊ के बेटे से शादी करने पर नाराज भाइयों ने बहन पर जानलेवा हमला किया। बेल्ट से गला कसकर फर्श पर घसीटते रहे। बहन की गोद में से गिरकर 11 माह के मासूम भांजे की मौत हो गई। आरोपी भाई फरार हैं, पुलिस तलाश में जुटी है।
मुजफ्फरनगर में दिल दहला देने वाली वारदात हुई। एक युवती ने अपने ताऊ के बेटे से शादी की थी। इस रिश्ते को भाई कभी स्वीकार नहीं कर पाए। नाराजगी इतनी बढ़ी कि उन्होंने बहन पर जानलेवा हमला कर दिया। संघर्ष के दौरान गोद में खेल रहा 11 महीने का मासूम भांजा गिर गया और उसने वहीं दम तोड़ दिया।
बड़ावद गांव की पार्वती अपनी बेटी छोटी और नन्हे पोते अभिषेक के साथ प्रेमपुरी कॉलोनी के किराए के मकान में रह रही थी। छोटी का पति जेल में बंद है, ऐसे में वह मां के सहारे जिंदगी गुजार रही थी। वह झाड़ू बर्तन का कार्य कर अपने बेटे की परवरिश कर रही थी। छोटी का अपने भाइयों से विवाद चल रहा था। सोमवार रात मामूली विवाद ने विकराल रूप ले लिया। सुबह के समय झगड़ा और बढ़ गया। भाइयों ने बेल्ट से बहन का गला कस दिया, जिससे चीख-पुकार मच गई।
मकान की दूसरी मंजिल पर रहने वाले किरायेदारों ने जब चीखें और शोर सुना तो वे मदद के लिए दौड़े। लेकिन दोनों आरोपियों ने चाकू दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। भाइयों ने कहा कि ये पारिवारिक मामला है, बीच में मत पड़ो। मजबूरन किरायेदार पीछे हट गए और बेबस आंखों से खौफनाक मंजर देखते रह गए।
बहन के गले में रस्सी कसकर दोनों भाई उसे फर्श पर घसीट रहे थे। झगड़े के दौरान मासूम अभिषेक मां की गोद में चिपका हुआ छटपटाता रहा। इसी बीच गिरने से उसे गंभीर चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मां चीख-चीखकर बेटे की जिंदगी की भीख मांगती रही, लेकिन भाइयों के दिल में जरा भी रहम नहीं आया। बच्चे की मौत से पूरा माहौल मातम में डूब गया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा के अनुसार युवती ने अपने ताऊ के बेटे से प्रेम-विवाह किया था। यह रिश्ता भाइयों को नागवार गुजरा। गुस्से में उन्होंने बहन पर हमला किया। पुलिस का मानना है कि इसी झगड़े के दौरान धक्का-मुक्की में मासूम की जान गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ होगा।
वारदात के बाद आरोपी भाई फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। उधर गांव बड़ावद और प्रेमपुरी कॉलोनी में मातम पसरा है। रिश्तेदारों और पड़ोसियों का कहना है कि गुस्से में लिया गया यह कदम न केवल मासूम की जान ले गया बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद कर गया।
जांच पड़ताल में सामने आया कि छोटी ने अपने पारिवारिक रिश्ते के ताऊ के बेटे विजय से शादी की थी। इसी से दोनों भाई नाराज थे। विजय जेल में बंद है। मां पार्वती ने छोटी को पांच हजार रुपये दिए थे, जिसके बाद वह विजय से मिलने जेल जा रही थी।
बहन को रुपये देने पर दोनों भाई भड़क गए और झगड़ा करने लगे। झगड़ा इतना बढ़ा कि मासूम की जान चली गई और बहन बाल बाल बची। उसे गंभीर हालत में दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है।