

Jaat Box Office Collection Day 3: सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर चुकी है. फिल्म की शानदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन की कमाई में थोड़ी सी गिरावट आई, लेकिन ये गिरावट बिल्कुल वैसी ही थी जैसे तूफान के पहले वाली शांति.
तीसरा दिन आते ही यानी आज फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया है. आज से बैशाखी वीकेंड शुरू हो रहा है जो सोमवार को अंबेडकर जयंती तक दर्शकों को छुट्टी में जाट देखने का मौका देगा. इसकी वजह से फिल्म आने वाले दिनों में बड़े रिकॉर्ड बना सकती है. फिलहाल फिल्म की कमाई से जुड़े तीसरे दिन के जो शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं उन पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन बताया है. जिसके मुताबिक, फिल्म की पहले दिन की कमाई 9.62 करोड़ और दूसरे दिन 7 करोड़ रही. यानी तीसरे दिन की कमाई 16.62 करोड़ रुपये के आगे शुरू हुई है.
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 10:35 बजे तक 10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस तरह से फिल्म का टोटल कलेक्शन 26.62 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
जाट की कमाई में होगा इजाफा
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में ये भी बताया है कि गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी का फायदा फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन पर पॉजिटिव वे में पड़ा. शुक्रवार को फिल्म की कमाई वर्किंग डे होने की वजह से कम हुई. हालांकि, तीसरे दिन से लेकर 5वें दिन तक फिल्म अच्छा परफॉर्म कर सकती है क्योंकि तीनों दिन छुट्टियां पड़ने वाली है.
जाट ने तोड़े सनी देओल 10 से ज्यादा फिल्मों के रिकॉर्ड
जाट की बॉक्स ऑफिस पर अभी शुरुआत ही हुई है और फिल्म ने सनी देओल की गदर 2 (525.45 करोड़) और घायल वन्स अगेन (35.7 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को छोड़कर उनकी बाकी सभी फिल्मों की पूरी कमाई से ज्यादा कमाई कर ली है. इन फिल्मों में 2015 की आई लव एनवाय (1.54 करोड़), 2017 की पोस्टर बॉयज (12.73 करोड़) से लेकर चुप (9.75 करोड़) रुपये जैसी करीब 8 फिल्में शामिल हैं.
जाट की स्टार कास्ट और बजट
जाट को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है और पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर बनाने वाले मैथ्री मूवी मेकर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में सनी देओल, रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स ने काम किया है.