LSG के खिलाफ CSK का हाल रहा है बेहद ही खराब, कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें यहां..

आईपीएल 2025 के 30वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना 14 अप्रैल को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। एलएसजी इस सीजन शुरुआती मुकाबले हारने के बाद शानदार वापसी करने में कामयाब रही है और CSK के खिलाफ आगामी मैच में भी पंत की टीम अपना बेस्ट प्रदर्शन देना चाहेगी। LSG इस वक्त 6 मैचों में 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।

इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशानजक रहा है। उन्होंने अपने पिछले पांच गंवाए हैं और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें हर हाल में ये मैच जीतना होगा। कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब टीम की कमान अनुभवी कप्‍तान एमएस धोनी संभाल रहे हैं। इस मैच से वापसी की उम्‍मीद जगाए बैठी चेन्नई की टीम को एलएसजी का रिकॉर्ड थोड़ा डरा सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि इन दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है।

LSG vs CSK: हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ और चेन्नई के बीच अब तक पांच आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें से तीन में एलएसजी ने जीत दर्ज की है, जबकि सीएसके अब तक सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है, वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। एकाना क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई और लखनऊ की टीम दो बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से लखनऊ ने एक मैच जीता है, वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। लखनऊ और चेन्नई की प्रतिद्वंद्विता है सिर्फ पांच मैच पुरानी है। दोनों टीमें आईपीएल 2022 में पहली बार एक-दूूसरे के सामने हुई थी। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए पांच मैचों में एलएसजी सीएसके पर हावी दिखी है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

LSG vs CSK: पिछले 5 मैचों का रिजल्ट

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 रन से जीत दर्ज की
  • नो रिजल्ट
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *