ऐसी कौन सी औरत है जिसे ये हमेशा पता होता है कि उसका पति कहां है? इस वायरल पहेली का जवाब देना सबके बस की बात नहीं..

सोशल मीडिया पर आए दिन पहेलियां वायरल होती रहती हैं।ऑप्टिकल इल्यूजन हो या फिर दिमागी फिरकी, सोशल मीडिया पर ऐसी तमाम पहेलियां मिल जाएंगी।जिनका जवाब सोचकर लोगों का दिमाग चकरा जाता है। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। हाल में एक ऐसा ही पहेली वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें एक शख्स ने कैमरे के सामने सोशल मीडिया यूजर्स से ऐसा सवाल पूछा कि लोग अपना सिर खुजलाते रह गए। ।

इस सवाल को सुन लोगों का सिर घूमा 

में देखा जा सकता है कि शख्स लोगों से बड़ा ही अजीबोगरीब सवाल कर रहा है। शख्स का सवाल था कि, “ऐसी कौन सी औरत है जिसे ये हमेशा पता होता है कि उसका पति कहां है?” अब इस सवाल का जवाब क्या हो सकता है आप खुद ही सोचिए। शायद ही आपको कोई सटीक जवाब मिल पाएगा। लेकिन उस शख्स के पास इसका बहुत ही सही जवाब था, जिसे सुनकर आप भी उसके तर्क से सहमत होंगे।

शख्स ने दिया सवाल का ये जवाब

शख्स उस सवाल के जवाब के तौर पर बताता है कि, ‘विधवा’ महिला ही एक ऐसी औरत है, जिसे ये पता होता है कि उसका पति कहां हैं। क्योंकि ‘विधवा’ औरत को हमेशा ये पता होता है कि उसका पति भगवान को प्यारा हो चुका है इसलिए वह अभी ऊपर वाले के पास है। शख्स का जवाब जितना लॉजिकल है उतना ही मजेदार भी है। जिसे सुनने के बाद आप उसके जवाब से सहमत तो होंगे ही साथ में आपको हंसी भी आ जाएगी।

शख्स के जवाब से लोग भी हुए सहमत

इस पहेली वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए शख्स की हाजिरजवाबी जवाबी की खूब तारीफ की। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- सोचा भी नहीं था कि इस सवाल का जवाब कुछ ऐसा होगा। दूसरे ने लिखा- बात ऐसी बोलो कि नरक का द्वार अपने आप ही खुल जाए। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *