
पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर डेथ मिस्ट्री में फिर से नया ट्विस्ट आया है. पहले उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने अपने ही पिता और अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों के आरोप लगाए थे. बहन को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की थी. मगर अब एक और नया वीडियो सामने आया है जिसमें उसने परिवार की खूब तारीफें की हैं. बहन से तो माफी भी मांगी है.
अकील ने नए वीडियो में कहा- जब मैंने पुराना वीडियो रिकॉर्ड किया था, तब मेरी दिमागी हालत सही नहीं थी. 27 अगस्त के इस वीडियो में अकील ने कहा था कि परिवार के लोग उसे जान से मारने की साजिश रच रहे हैं. वीडियो में उसने पिता और पत्नी के अवैध संबंधों का भी जिक्र किया. उसने कहा कि उसकी मां और बहन भी साजिश का हिस्सा हैं.
नए वीडियो में क्या बोला अकील?
अब अकील के नए वीडियो ने मामले की गुत्थी को और उलझा दिया है. करीब 3 मिनट के इस वीडियो में अकील अख्तर परिवार पर लगाए सभी आरोपों को नकारता हुआ नजर आया. वीडियो में वह अपने पूरे परिवार की, खासकर अपनी बहन की तारीफ भी करता नजर आ रहा है. बोला- मैं उस वक्त क्या बोल रहा था मुझे कुछ पता नहीं. तभी इसे पागलपन कहते हैं शायद. मैं माफी मांगना चाहता हूं स्पेशली अपनी बहन चीनू से. क्योंकि बीमारी में सबसे ज्यादा वही मेरा ख्याल रखती थी. पूछती रहती थी कि भाई तूने खाना खाया या नहीं. चल ये खा ले, वो खा ले.
उसने कहा है कि बीमारी के दौरान उसके परिवार ने उसकी बहुत अच्छे तरीके से देखभाल की. हालांकि वीडियो के अंत में अकील यह भी कहता है कि देखते हैं ये लोग मुझे जान से मरवाएंगे कि नहीं.
इससे पहले अकील अख्तर की मौत के सिलसिले में पंजाब के डीजीपी रह चुके मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही अकील की मां, पत्नी और बहन पर भी FIR दर्ज है. यह तहरीर अकील के पड़ोसी ने दर्ज करवाई थी. इसे लेकर पूर्व डीजीपी ने भी मंगलवार को चुप्पी तोड़ी थी.
पूर्व डीजीपी ने क्या कहा मामले पर?
पूर्व डीजीपी ने कहा- हमारे परिवार पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो पूरी तरह बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं, जिसने मुकदमा दर्ज कराया है, उस व्यक्ति का नाम शम्शुद्दीन चौधरी है, जिसे मैं जानता तक नहीं. उन्होंने आगे कहा कि शम्शुद्दीन पर करोड़ों रुपए के फ्रॉड के केस दर्ज हैं और वही व्यक्ति अब उन्हें और उनके परिवार को फंसाने की साजिश कर रहा है. वो मेरा रिश्तेदार होने का दावा कर रहा है, जबकि वो न मेरा रिश्तेदार है, न परिचित.
बोले- वो मेरे घर से करीब ढाई किलोमीटर दूर रहता है और सिर्फ एक केस के सिलसिले में कभी मेरे पास आया था. अब वही व्यक्ति राजनीति और बदले की भावना से प्रेरित होकर झूठे आरोप लगवा रहा है. पुलिस की जांच में चंद दिनों बाद सबको सच और झूठ का पता लग जाएगा.
फिर से उलझ गई ये डेथ मिस्ट्री
अब अकील का नया वीडियो भी सामने आ गया है. क्या इस वीडियो के सामने आने पर पूर्व डीजीपी पर हुए केस में उन्हें कोई राहत मिल पाती है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. मगर वीडियो के सामने आ जाने से फिर एक बार यह केस उलझ सा गया है.