
क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है, जो कभी भी किसी भी तरफ करवट ले सकता है, इसी वजह से क्रिकेट को अनिश्चितता का खेल भी कहा जाता है. क्रिकेट के इतिहास में कई बार ऐसे मुकाबले देखने को मिलते हैं, जब कोई टीम 400 रनों के आंकड़े को पार कर जाती है, तो कभी कोई अकेला खिलाड़ी ही नाबाद 400 रनों की पारी खेल जाता है.
वहीं कभी ऐसा भी देखने को मिलता है कि कोई टीम 40 रनों के आंकड़े को नहीं पार कर पाती है, आज हम आपके लिए एक ऐसा ही मैच लेकर आए हैं, जब एक टीम पूरी दुनिया के सामने शर्मसार हुई थी. आइए इस क्रिकेट (Cricket) मैच के बारे में पूरी जानकारी आपको देते हैं.
Cricket मैच में जब सिर्फ 8 रनों पर आलआउट हुई पूरी टीम
आज हम जिस क्रिकेट (Cricket) मैच की बात करने वाले हैं, ये मैच महिला टीमों के बीच खेला गया था, इस क्रिकेट मैच में नेपाल और मालदीव की महिला टीमों ने हिस्सा लिया था, जहां मालदीव की टीम को पूरी दुनिया के सामने शर्मसार होना पड़ा था, क्योंकि मालदीव की पूरी टीम नेपाल के सामने सिर्फ 8 रनों पर आलआउट हो गई थी, और इस दौरान 7 रन अतिरिक्त से आए थे.
मालदीव की टीम के लिए सिर्फ आइमा ही 12 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन बना सकी थीं, बाकी के 9 बल्लेबाज खाता तक नही खोल सके थे, इस दौरान नेपाल के गेंदबाजों ने 7 रन अतिरिक्त के तौर पर दिया था.

दरअसल 7 दिसंबर 2019 को नेपाल में साउथ एशिया विमेंस के मुकाबले खेले जा रहे थे, इस दौरान नेपाल के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया और मालदीव को मात्र 8 रनों पर आलआउट करके क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में ये अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
कैसा रहा था ये Cricket मैच
साउथ एशिया विमेंस के ये मुकाबले नेपाल की मेजबानी में खेले जा रहे थे, इस दौरान नेपाल ने अपने घरेलू परिस्थति का पूरा फायदा उठाया और मालदीव की टीम को सस्ते में समेटकर अपने नाम विश्व रिकॉर्ड लिखवा लिया, इससे पहले ऐसी कोई टीम नही थी, जो सिर्फ 1 रन बनाई हो. मालदीव के 8 रनों मर से 7 रन अतिरिक्त के थे.
नेपाल के तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो अंजलि चांद ने चार ओवर की गेंदबाजी में तीन मेडेन ओवर फेंकते हुए 4 विकेट हासिल किया, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 रन दिया. वहीं सीता राना मगर ने दो और रुबीना छेत्री ने भी दो विकेट अपने नाम किया. वहीं 1 विकेट करुणा भंडारी के नाम रहा था.