
Virat kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, इसके पहले खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को पहली पारी में बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा और भारतीय टीम को 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब इस सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर टॉस गंवा दिया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और बेहद ही ख़राब शुरुआत रहा.
गिल के बाद Virat kohli भी शून्य पर आउट
कप्तान गिल ने टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. भारतीय टीम के लिए इस बार भी शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रहा. भारत के ओपनर और कप्तान शुभमन गिल पहले मैच में भी कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. इस मैच में भी उम्मीदों पर पानी फेर दिया 9 रन पर आउट कर दिया. वही विराट कोहली (Virat kohli) जो पहले वनडे में 8 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुए इस मैच में भी 4 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुए. विराट कोहली (Virat kohli) पर जहां अभी संदेह बना है वनडे विश्वकप 2027 खेलेंगे या नहीं.
इस पर यह खराब प्रदर्शन के बाद अब सवाल उठने लगा है. साथ में ही दूसरे मैच में आउट होते ही कोहली ने पवेलिय जाते समय कुछ ऐसे इशारा जिससे यह साबित हो रहा है अब संन्यास भी ले सकते है. आइये जानते है पूरी खबर..
Virat kohli ने किया संन्यास का इशारा ?
विराट कोहली (Virat kohli) इस मैच में 4 गेंद खेले और हमेशा बाहर जाती गेंद पर आउट होते देखा जाता है लेकिन इस बार वह स्टंप पर जाती हुई गेंद से LBW आउट दिए गए. एडिलेड वनडे में विराट कोहली जेवियर बार्टलेट की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए. विराट दूसरी बार डक पर आउट हुए. आउट होने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे सोशल मीडिया पर संन्यास की खबर आने लगी है. फैस को झटका लग चुका है. आउट होने के बाद कोहली ने मैदान में ही ग्लब्स निकालकर वहा मौजूद क्राउड को धन्यवाद किया. जिसके बाद फैंस को इसको सन्यास के नजरिये से देख रहे है.
Oh God, after getting out, Virat took off his gloves and thanked the crowd, what should we understand from this?#INDvsAUS #ViratKohli𓃵
— Anand singh (@AnandSi12923397) October 23, 2025
Gautam Gambhir
#INDvsAUS
— Gagan
(@1no_aalsi_) October 23, 2025
Everything is going according to plan #INDvsAUS
— Byomkesh (@byomkesbakshy) October 23, 2025
Oh God, after getting out, Virat took off his gloves and thanked the crowd, what should we understand from this?#INDvsAUS #ViratKohli𓃵
— Anand singh (@AnandSi12923397) October 23, 2025