IND vs AUS: जीत रहा था भारत तभी गिल की इस फैसले से मिली हार, कप्तानी देख नाखुश हुए रोहित, भारत ने सीरीज गंवाया

IND vs AUS: जीत रहा था भारत तभी गिल की इस फैसले से मिली हार, कप्तानी देख नाखुश हुए रोहित, भारत ने सीरीज गंवाया

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैच सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड के मैदान में खेला गया. कप्तान शुभमन गिल के लिए यह मैच करो या मरो का था. कप्तान एक बार फिर इस मैच में टॉस हार गए. और पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से कुछ खास नहीं कर सका और एक बार फिर खराब शुरुआत मिली. भारत ने इस मैच में 50 ओवर खेलकर 264 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम (IND vs AUS) ने इस लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए 2 विकेट से जीत कर अपने नाम किया. 2 मैच जीतने के बाद IND vs AUS इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया.

शुभमन गिल के लिए वनडे में कप्तानी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान के तौर पर अपनी पहली ही सीरीज गिल ने गंवा दी. एक समय था जब मैच में वापसी का मौका था लेकिन गिल ने वाशिंगटन का ओवर बचा के बड़ी गलती कर दी.

रोहित ने बचायी लाज, कोहली फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से गिल एक बार फिर नाकाम साबित हुए हुए और 9 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली जब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो बेहतरीन प्रदर्शन उम्मीद तो थी लेकिन एक बार दी शून्य पर आउट हुए. जेवियर बार्टलेट की गेंद पर विराट जैसे ही LBW आउट हुए. IND vs AUS मैच में वही दूसरी छोर रोहित ने श्रेयस के साथ जिम्मेदारी संभालते हुए भारत को सम्मान जनक स्थिति में ले जा रहे थे लेकिन रोहित एक बार फिर पड़ी खेलने से चूक गए और 73 रन बनाकर आउट हुए. वही श्रेयस अय्यर ने भी 61 रन बेहतरीन पारी खेली. उसके बाद अक्षर के 44 रन और हर्षित के 24 रन की बदौलत भारतीय टीम 264 तक स्कोर पहुँच सकी.

कप्तानी की वजह से हारा भारत, इस फैसले ने हरा दिया मैच

IND vs AUS मैच में ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी लेकिन भारत को बेहतरीन शुरुआत मिली. कप्तान मिलेच मार्श 11 और ट्रेविस हेड 28 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मिडिल आर्डर ज्यादा अनुभवी नहीं थी लेकिन कप्तान गिल ने इसका फायदा नहीं उठा सके. तीन नंबर पर के मैट शॉर्ट ने पहले मैट रेनशॉ के साथ तीसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से निकाल दिया. लेकिन मैच तभी हाथ से नहीं निकला था, रेनशॉ के आउट होने के बाद एलेक्स कैरी भी सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 132 रनों पर कंगारुओं के 4 विकेट गिर गए.

शार्ट ने बेहतरीन पारी खेली शॉर्ट के आउट होने के बाद एक बार फिर भारत की उम्मीदें जगी थीं, लेकिन मिचेल ओवेन ने काउंटर अटैक कर दिया. ओवेन ने सिर्फ 23 गेंद में 36 रन बनाया. यह एक मौका था जब भारतीय गेंदबाजी हावी हो सकती थी. लेकिन वाशिंगटन का ओवर बचा के रखना गिल को महंगा पड़ गया. और दबाव जब बल्लेबाज और तभी सिराज और अक्षर के ओवर में छक्के खाकर मैच में गवां दिया गया.

Leave a Reply