ये है सरकारी सोने का कमाल, निवेशकों को किया मालामाल, मिला 325% का बंपर रिटर्न!

ये है सरकारी सोने का कमाल, निवेशकों को किया मालामाल, मिला 325% का बंपर रिटर्न!

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Sovereign Gold Bond (SGB) 2017-18 सीरीज-IV के फाइनल रिडम्पशन प्राइस की घोषणा कर दी है. इस सीरीज के तहत जारी गोल्ड बॉन्ड की अंतिम रिडम्पशन डेट 23 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है. इसका मतलब है कि निवेशक अब इस तारीख को अपने निवेश का पूरा पैसा वापस ले सकेंगे.

SGB एक सरकारी योजना है जिसमें आप सोने में निवेश करते हैं, लेकिन असली सोना नहीं खरीदते. इसके बदले आपको बॉन्ड मिलते हैं जिनकी कीमत सोने के भाव पर आधारित होती है. ये बॉन्ड आठ साल की अवधि के लिए जारी किए जाते हैं, लेकिन निवेशकों को पांच साल बाद भी प्री रिडम्पशन करने का विकल्प दिया जाता है.

रिडम्पशन प्राइस और निवेश पर फायदा
RBI ने बताया है कि 23 अक्टूबर 2025 को इस सीरीज के बॉन्ड का रिडम्पशन प्राइस प्रति युनिट 12,704 रुपये होगा. यह मूल्य सोने के बाजार भाव के आधार पर तय किया गया है, जो अक्टूबर 2025 के पहले तीन दिनों के औसत सोने के दाम पर आधारित है. इस सीरीज को शुरू में लगभग 2,971 रुपये प्रति ग्राम की दर से जारी किया गया था. मतलब निवेशकों को इस आठ साल की अवधि में करीब 325% का लाभ होगा. यह रिटर्न ब्याज के अलावा है, जिससे पता चलता है कि सोने में निवेश करने वालों को लंबी अवधि में अच्छा खासा फायदा हुआ है.

समय से पहले रिडम्पशन और नियम
SGB में निवेश करने वाले लोग आठ साल तक बॉन्ड रख सकते हैं, लेकिन पांच साल पूरे होने के बाद समय से पहले रिडीम भी कर सकते हैं. इसका मतलब यह है कि यदि कोई निवेशक अपनी जरूरत के कारण पांच साल के बाद बॉन्ड को वापस करना चाहता है, तो वह ऐसा कर सकता है. आरबीआई के नियमों के अनुसार, इस रिडम्पशन प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सकता है. सरकार की ओर से यह योजना सोने में निवेश का एक सुरक्षित और लाभदायक विकल्प मानती है.

निवेशक की मृत्यु की स्थिति में क्या करें?
अगर निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी व्यक्ति को बॉन्ड की रकम लेने का अधिकार होता है. नॉमिनी संबंधित कार्यालय से संपर्क कर सकता है और सरकारी नियमों के अनुसार क्लेम पेश कर सकता है. यदि नामांकन नहीं किया गया है, तो मृतक निवेशक के वारिस संबंधित दस्तावेज के साथ दावा कर सकते हैं. यह नियम नाबालिग निवेशकों पर भी लागू होता है.

SGB क्यों है खास?
SGB में सोने की असली कीमत के साथ-साथ ब्याज भी मिलता है, जो इसे सोना खरीदने की तुलना में ज्यादा फायदेमंद बनाता है. इसके अलावा इसे रखना आसान होता है और चोरी का खतरा नहीं रहता. यह सरकारी गारंटी वाला निवेश है, जिससे आपका पैसा सुरक्षित रहता है. निवेशक लंबे समय तक इस बॉन्ड को रखकर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर पांच साल बाद भी इसे नकदी में बदल सकते हैं.

Leave a Reply