IND vs AUS: ‘रन पर्याप्त थे लेकिन गेंदबाजी..’, हार के बाद भड़के कप्तान शुभमन गिल ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

IND vs AUS: ‘रन पर्याप्त थे लेकिन गेंदबाजी..’, हार के बाद भड़के कप्तान शुभमन गिल ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के हाथो  भारत को दूसरे वनडे मैच में हार मिली है. IND vs AUS के इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस हारा और इसके बाद मैच भी हारा. रोहित शर्मा और श्रेयस की संघर्ष की पारी किसी काम नहीं आई और भारत ने इस मुकाबले के साथ-साथ सीरीज (IND vs AUS) भी गंवा दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी को बड़ा झटका भी लगा है. भारत ने पहले 264 रन का लक्ष्य खड़ा किया जिसे ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने  हासिल किया और 2 विकेट से भारत को हार मिली. भारत ने 2 मैच गंवाने के बाद सीरीज भी हार चुकी है. 2 मैच गंवाने के बाद अब भारत खतरा कही सूपड़ा साफ़ करने का भी बरकार है.

IND vs AUS: ‘रन पर्याप्त थे लेकिन गेंदबाजी..’, शुभमन गिल ने हार पर दिया बड़ा बयान

IND vs AUS सीरीज में शुभमन गिल ने मैच हारने के बाद उन्होंने हार की वजह बताया, जिसमे उन्होंने इस बार बिना बहाना किये ये भी कहा इस बार बारिश भी परेशान नहीं किया वही रन भी पर्याप्त थे. ऐसे में वह गेंदबाजी को ही हारने की वजह बता रहे है उन्होंने कहा कि,

‘हमारे पास बस पर्याप्त रन थे. जब आप इस तरह के स्कोर का बचाव करने के कुछ मौके गंवा देते हैं तो यह कभी आसान नहीं होता. पहले मैच में, बारिश के कारण टॉस ज़्यादा अहम था. लेकिन इस मैच में, मैं ज़्यादा कुछ नहीं कहूँगा क्योंकि दोनों टीमों ने लगभग 50 ओवर खेले. शुरुआत में विकेट थोड़ा ज़्यादा मददगार था. लेकिन मुझे लगता है कि 15-20 ओवर के बाद विकेट अच्छी तरह जम गया. (रोहित शर्मा के बारे में) लंबे समय के बाद वापसी करना और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना कभी आसान नहीं होता. लेकिन शुरुआती दौर काफी चुनौतीपूर्ण था. जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे मैं बहुत खुश हूँ. शुरुआती दौर में उन्होंने डटकर मुकाबला किया. मैं कहूँगा कि वह एक बड़ी पारी खेलने से चूक गए.’

Leave a Reply