
विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद दर्दनाक साबित हो रहा है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज पर्थ और एडिलेड वनडे में खाता तक नहीं खोल पाया और इस बीच पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है जिसके बाद हड़कंप सा मचा हुआ है. दरअसल आर अश्विन ने एडिलेड में टीम इंडिया की हार के बाद एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें राइट का साइन लगा हुआ है. वो तिरंगे के रंग का है और उसके नीचे लिखा है-जस्ट लीव इट. मतलब अब छोड़ दो. फैंस अश्विन की ओर से पोस्ट की गई इस तस्वीर को विराट कोहली से जोड़कर देख रहे हैं.
क्या अश्विन ने विराट को ये बात कही?
अश्विन के इस ट्वीट के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि क्या ये खिलाड़ी विराट कोहली के लिए ये सब लिख रहे हैं? क्या विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कहने वाले हैं? एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि यहां अश्विन विराट को संदेश दे रहे हैं कि क्रिकेट तुम्हें छोड़े इससे पहले क्रिकेट छोड़ दो.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) October 23, 2025
विराट कोहली का बुरा हाल
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरा हाल है. पर्थ में विराट कोहली 8 गेंद खेलकर आउट हो गए थे. मिचेल स्टार्क की बाहर जाती गेंद पर उन्होंने कॉनोली को कैच दे दिया था. एडिलेड वनडे में युवा तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट की अंदर आती गेंद पर विराट कोहली एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. विराट वनडे में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 2012 के बाद पहली बार एलबीडब्ल्यू आउट हुए. विराट की बॉडी लैंग्वेज भी पहले जैसी नहीं लग रही है. ऐसे में ये अंदेशा जताया जा रहा है कि जल्द ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकता है.




