
हम आपको बताएंगे दुनिया के वो बड़े देश जिन्होंने टॉप-10 इंटरनेट यूज करने वाले देशों में जगह बनाई है. इस लिस्ट में भारत कहां है और पाकिस्तान कहां है? इसके अलावा इस लिस्ट में टॉप पर कौन हैं और सबसे नीचे कौन है?
नाइजीरिया – 107 मिलियन यूजर
स्टेटिस्टा के मुताबिक साल 2025 में इंटरनेट यूजर्स के मामले में नाइजीरिया इस लिस्ट के सबसे निचले पायदान यानि कि 10वें स्थान पर है. नाइजीरिया 107 मिलियन यूजर्स के साथ इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है. नाइजीरिया की आबादी के कुल 39 फीसदी लोग मोबाइल से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
जापान – 109 मिलियन यूजर
जापान जैसा म्योचोर देश भी इस लिस्ट में 9वें स्थान पर है. इसके पीछे की वजह है कि जापान की आबादी कम है. वहीं अगर हम आबादी के मुताबिक इंटरनेट यूजर की जापान के लिए बात करें तो यहां की 87 फीसदी आबादी इंटरनेट यूज करती है. स्टेटिस्टा के आंकड़ों के मुताबिक जापान में 109 मिलियन इंटरनेट यूजर हैं.
मैक्सिको – 110 मिलियन यूजर
स्टेटिस्टा (2025) के मुताबिक मैक्सिको इंटरनेट यूजर को लेकर इस लिस्ट में 8वें स्थान पर है. मैक्सिको में कुल इंटरनेट यूजर की बात करें तो इसकी संख्या 110 मिलियन तक पहुंच गई है. जो स्टेटिस्टा (2025) के अनुसार इसकी जनसंख्या का लगभग 81% है. यहां पर शहरी इलाकों में इंटरनेट पहुंच तेजी से बढ़ रही है.
पाकिस्तान – 116 मिलियन यूजर
स्टेटिस्टा (2025) के मुताबिक इस लिस्ट में भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान सातवें स्थान पर है. पाकिस्तान में कुल 116 मिलियन इंटरनेट यूजर हैं. ये यूजर पाकिस्तान में विस्तारित मोबाइल नेटवर्क को लगातार बढ़ा रहे हैं.
रूस – 133 मिलियन यूजर
स्टेटिस्टा (2025) के आंकड़ों के मुताबिक रूस इस लिस्ट में छठे स्थान पर है. यहां पर 133 मिलियन इंटरनेट यूजर हैं. रूस में बढ़ते ब्रॉडबैंड और लोकप्रिय घरेलू मंच यहां कनेक्टिविटी को मजबूत करते हैं.
ब्राजील – 183 मिलियन यूजर
ब्राजील के 183 मिलियन इंटरनेट यूजर के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. स्टेटिस्टा (2025) के आंकड़ों के मुताबिक ब्राजील की लगभग 85% आबादी इंटरनेट यूज करती है.यहां पर इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव की वजह से बढ़ते ई-कॉमर्स और ऑनलाइन सामाजिक गतिविधियों में आसानी हो रही है.
इंडोनेशिया – 212 मिलियन यूजर
इंडोनेशिया 212 मिलियन ऑनलाइन यूजर्स के साथ चौथे स्थान पर है. स्टेटिस्टा (2025) के आंकड़ों के मुताबिक इंडोनेशिया की लगभग 74% फीसदी आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करती है. यहां पर मोबाइल इंटरनेट की लगातार हो रही डिमांड डिजिटल के विस्तार को काफी हद तक बढ़ावा दे रही है.
अमेरिका – 322 मिलियन यूजर
इस लिस्ट में अमेरिका में 322 मिलियन इंटरनेट यूजर के साथ तीसरे स्थान पर है. स्टेटिस्टा (2025) के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका की लगभग 95% आबादी इंटरनेट का प्रयोग करती है. यहां पर इंटरनेट का मजबूत बुनियादी ढांचा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पहुंच की क्षमता रखता है.
भारत – 806 मिलियन यूजर
भारत 806 मिलियन इंटरनेट यूजर के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. स्टेटिस्टा (2025) के आंकड़ों के मुताबिक भारत की लगभग 55% फीसदी आबादी इंटरनेट यूज करती है. भारत में इस्तेमाल हो रहे किफायती स्मार्टफोन और डेटा ने भारत को अपनी डिजिटल आबादी को तेजी से विस्तार करने में मदद की है.
चीन – 1.11 अरब यूजर
स्टेटिस्टा (2025) के अनुसार चीन 1.11 अरब इंटरनेट यूजर्स के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे है. इतने यूजर्स चीन की जनसंख्या का लगभग 78% है. यह विशाल आधार वैश्विक डिजिटल ट्रेंड्स और मोबाइल ऐप्स तथा ऑनलाइन सेवाओं में इनोवेशन को बढ़ावा देता है.





