
IND vs AUS: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. भारतीय टीम (Team India) ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. अब भारत को अगर फाइनल में पहुंचना है, तो उसे हर हाल में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम (Australia Cricket Team) को शिकस्त देना होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच आईसीसी विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा.
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 अब तक बारिश के साए में खेला गया है, न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) के 2 मुकाबले बारिश में धुल गए, वहीं भारतीय टीम (Team India) को भी अंतिम मैच में बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल में बारिश आया तो कौन सी टीम फाइनल खेलेगी?
IND vs AUS: बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो कौन सी टीम बनाएगी फाइनल में जगह?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का ये सेमीफाइनल मैच नवी मुंबई में खेला जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो इस मैच में बारिश की सम्भावना 20 प्रतिशत की है. एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार बादल दिन भर छाए रहेंगे, जबकि हवा 18 किलोमीटर प्रतिगघंटे की रफ्तार से चलेगी. नमी 72 फीसदी रहेगी, जबकि 31 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना 35 फीसदी है.
ऐसे में अगर 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच में बारिश होता है, तो इस मैच को अगले दिन यानि की रिजर्व डे पर 31 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं आईसीसी के नियम के अनुसार अगर 31 अक्टूबर को भी मैच का परिणाम नही निकला तो आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के पॉइंट्स टेबल में, जिस टीम का पॉइंट्स सबसे होगा.
वही टीम फाइनल में जगह बनाएगी. ऐसे में आईसीसी के इस नियम से साफ है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास 13 अंक हैं, जबकि भारत के पास फिलहाल 6 अंक हैं.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम नहीं हारी है अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 7 मैच खेले हैं, जिसमे 1 मैच में टॉस नही हुआ. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच का मैच बिना टॉस के ही रद्द हुआ था और दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिले थे.
वहीं बाकी के 6 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत (IND vs AUS) को भी ग्रुप मैच में शिकस्त दी थी, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 48.5 ओवरों में 330 रन बनाए थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने कप्तान एलिस हिली के शतकीय पारी की बदौलत 49 ओवर में 3 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया था.





