
भोपाल: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शनिवार देर रात एक व्यक्ति ने प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छाबड़ा (39) के सरकारी आवास पर हमला कर तोड़फोड़ की. जानकारी के अनुसार, आरोपी अपनी जमानत याचिका खारिज होने से नाराज था. अनूपपुर पुलिस ने वारदात में शामिल मुख्य आरोपी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
पुलिस की ओर से रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तीन आरोपियों – प्रियांशु उर्फ जगुआर सिंह (25), देवेंद्र केवट उर्फ सोनू (23), और मनीकेश सिंह उर्फ पुट्टन (19) को गिरफ्तार कर लिया. हमले में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी जब्त की गई. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर भी कुछ दिनों पहले कोर्ट में ही हमले की कोशिश की गई थी.
अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोती उर रहमान ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रियांशु पर तीन-चार महीने पहले एक मामले में आरोप था, और उसकी जमानत याचिका छाबड़ा ने खारिज कर दी थी. बाद में उसे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश से जमानत मिली. जमानत पर बाहर आने के बाद उसने अपने साथियों के साथ छाबड़ा के घर पर तोड़फोड़ की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. सभी तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.





