ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत ने चली बड़ी चाल, अचानक जूनियर सहवाग की हुई एंट्री, खौफ में होंगे कंगारू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत ने चली बड़ी चाल, अचानक जूनियर सहवाग की हुई एंट्री, खौफ में होंगे कंगारू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय सीरीज चल रहा है तो वही ICC महिला विश्वकप 2025 का भी मुकाबला का रोमांच पर पहुँच चुका है. इस विश्वकप में सेमीफाइनल में भारत का सेमीफाइनल का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 अक्टूबर को खेला जाना है. बता दें, सेमीफाइनल में 4 टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने जगह बनाया है. वही भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के भारत पर हावी होने का रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में सेमीफाइनल से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा जिसके बाद बोर्ड ने बड़ा चाल चल दिया है.

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले लगा था भारत को झटका

ICC महिला विश्वकप 2025 सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका तब लगा जब शतक ठोक चुकी प्रतीक रावल ओपनर खिलाड़ी सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है. भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है. लेकिन इसके जवाब में भारत ने एक बड़ा चाल चल दिया है. दरअसल, प्रतीका रावल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गई थी. इसलिए उनको इस टूर्नामेंट से अब बाहर होना पड़ा है उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया था.

सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री, टीम में नहीं था नाम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला में प्रतीका रावल की जगह बोर्ड ने अचानक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री दिलायी है जो बेहतरीन है घातक  खिलाड़ी मानी जाती है वह भारतीय महिला टीम को सहवाग भी कहा जाता है . वहीं अब सेमीफाइनल मैच से पहले उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें शेफाली वर्मा को भारतीय महिला टीम की वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिली है.

वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए जब भारतीय महिला टीम की स्क्वाड का ऐलान किया गया था तो उसमें शेफाली वर्मा को ना मुख्य टीम में जगह मिली तो वहीं ना ही रिजर्व प्लेयर्स में उन्हें जगह मिली. अब प्रतिका रावल की जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर शामिल की गई शेफाली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में खुद को साबित करने का बड़ा मौका रहेगा.

Leave a Reply