महाराष्ट्र: फार्म हाउस के बाथरूम में छिपा रखा था स्पाई कैमरा, महिला कस्टमर की पड़ी नजर फिर… मैनेजर गिरफ्तार, मोबाइल से मिले 17 गंदे वीडियो!

महाराष्ट्र: फार्म हाउस के बाथरूम में छिपा रखा था स्पाई कैमरा, महिला कस्टमर की पड़ी नजर फिर… मैनेजर गिरफ्तार, मोबाइल से मिले 17 गंदे वीडियो

महाराष्ट्र के नवी मुंबई से सटे पनवेल स्थित एक फार्म हाउस के बाथरूम में स्पाई कैमरा मिला. आरोपी मैनेजर महिलाओं और लड़कियों के वीडियो बनाता था. उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. यहां से आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. आरोपी पर पॉक्सो सहित कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है. तलोजा पुलिस ने मामले में 3 अन्य लोगो से भी पूछताछ की है.

आरोपी का नाम मनोज चौधरी है. वो 35 साल का है और धनसागर गांव में रियांश फार्म हाउस चलाता है. मनोज फार्म हाउस में आई महिलाओं के गुप्त वीडियो बनाता था. एसीपी विक्रम कदम के मुताबिक, बीते सप्ताहांत एक परिवार पनवेल के रियांश फार्म हाउस में ठहरने आया था. रात करीब 2 बजे परिवार की एक महिला वॉशरूम में गई, तभी उसने देखा कि बाथरूम के कोने में एक छोटी सी लाइट जल रही है. उसे शक हुआ और ध्यान से देखने पर वह लाइट स्पाई कैमरा निकला.

घबराई महिला ने तुरंत फार्म हाउस के मैनेजर मनोज चौधरी को बुलाया. जब वह उसके कमरे में पहुंची तो उसने देखा कि मनोज अपने मोबाइल में कुछ महिलाओं के वीडियो देख रहा है. जब महिला ने ध्यान से देखा तो वह और चौंक गई. मोबाइल में वही बाथरूम के वीडियो चल रहे थे. महिला ने तुरंत अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी और तलोजा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज चौधरी को हिरासत में लिया और उसके मोबाइल की जांच की.

17 गंदे वीडयो बरामद हुए

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण भगत ने बताया- जांच में आरोपी के मोबाइल से करीब 17 वीडियो बरामद किए गए हैं. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने कई वीडियो डिलीट कर दिए हैं हमने साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से डिलीट हुए डेटा को रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही कुछ नाबालिग लड़कियों के वीडियो भी बरामद हुए हैं.

पुलिस को आरोपी के मोबाइल में कुछ नाबालिग बच्चियों के वीडियो भी मिले हैं. इसके बाद मामले में पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं. अब पुलिस आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट, पॉक्सो और अश्लील सामग्री प्रसारण से संबंधित धाराओं के तहत जांच कर रही है. आरोपी मनोज चौधरी को पनवेल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

डिवाइस की फॉरेंसिक जांच

सहायक पुलिस निरीक्षक विक्रम कदम ने कहा- हम पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि इस गंदी हरकत में कोई और व्यक्ति या गिरोह शामिल तो नहीं है. साइबर सेल की मदद से सभी डेटा और डिवाइस की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है. घटना के सामने आने के बाद तलोजा और पनवेल इलाके में आक्रोश और भय का माहौल है. आसपास के कई फार्म हाउस और प्राइवेट होमस्टे की पुलिस अब जांच कर रही है, ताकि इस तरह के किसी और गुप्त कैमरे का जाल उजागर किया जा सके.

इन पहुलओं पर भी हो रही जांच

इस मामले में पुलिस ये भी जांच कर रही है कि क्या ये वीडियो बनाकर आरोपी इसे कमर्शियल तौर पर बाजार में बेचा करता था और इसके ग्राहक कौन थे. साथ ही इसके इस घिनौने कृत्य में फार्म हाउस के और कितने स्टाफ मेंबर या बाहरी लोग शामिल थे?

(रिपोर्ट: अकांक्षा देशमुख)

Leave a Reply