टी20 विश्व कप 2026 और ओलंपिक मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, सूर्या (कप्तान), अभिषेक, बुमराह….

ICC T20 World Cup 2026 LA Olympics Team India

Team India: अगले साल भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेला जाना है और उसके बाद 2028 में ओलंपिक (LA Olympic 2028) का भी आयोजन किया जाना है. भारतीय टीम (Team India) ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था, जिसके बाद अब टीम इंडिया की निगाह टी20 विश्व कप 2026 और ओलंपिक 2028 जीतने पर होगी.

इसके लिए भारतीय टीम (Team India) कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में एक मजबूत टीम का गठन करने वाली है. गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया ने टी20 में गजब का प्रदर्शन किया है और एशिया कप 2025 का ख़िताब अपने नाम किया है, वहीं टी20 विश्व कप 2024 की भी टीम इंडिया विजेता है. ऐसे में भारतीय टीम इस ख़िताब को बचाने का हर संभव कोशिस करेगी और एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरने वाली है.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में Team India हुई फाइनल

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जीतने के बाद अब ये तय है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही भारत के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे, सूर्यकुमार यादव जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं, टीम इंडिया ने कोई भी मुकाबला नही गंवाया है. ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 और ओलंपिक 2028 में भी सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 जीतने वाली टीम ही टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा ले सकती है. भारतीय टीम (Team India) में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे मैच विनर खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं.

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा टी20 विश्व कप 2026

टी20 विश्व कप 2026 इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. अभी हाल ही में जिस तरह से आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में पाकिस्तान की टीम ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे, जबकि बाकी देशों ने अपने मुकाबले भारत में खेले थे. इसी तरह आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में भी पाकिस्तान की टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी, वहीं बाकी के देश भारत में अपने मुकाबले खेलने वाले हैं.

भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अब तक टी20 में श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम के साथ खेल चुकी है. इन देशों के सामने भारतीय टीम ने कोई भी सीरीज नही गंवाया है, वहीं अब भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भी जल्द ही होने वाला है और अगर इन दोनों का सूपड़ा साफ करने में टीम इंडिया सफल रही तो उसका आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 जीतना तय है.

T20 विश्व कप 2026 और ओलंपिक के लिए सम्भावित Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा,अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन,वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह.

Leave a Reply