
Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार मिली और आखिरी मैच में जीत हासिल की लेकिन सीरीज गंवा दिया. इस हार में भारत के लिए एक कारण गेंदबाजी भी थी जब टीम का चयन हुआ तो बुमराह नहीं थे गेंदबाजी में अनुभवहीन लाइनअप नजर आई. वही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का चयन नहीं होने पर फिटनेस का वजह बताया गया लेकिन खुद शमी ने इसे खारिज करते हुए कहा था वह रणजी खेल सकते है तो वनडे भी खेल सकते है. अब शमी (Mohammed Shami) ने ना सिर्फ बात से बल्कि अजित आगरकर को अपने प्रदर्शन से जवाब दिया है.
W W W W W…4 या 5 नहीं 15 विकेट लेकर Mohammed Shami ने मचाया कोहराम
भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी का टूर्नामेंट खेला जा रहा है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बंगाल टीम का हिस्सा है. और उनकी टीम बंगाल ने शमी (Mohammed Shami) के दमदार प्रदर्शन की मदद से जीत भी हासिल की. मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन का यह दूसरा मैच था और उनकी टीम का भी. इस मैच में बँगला के लिए शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट झटके. उन्होने शानदार गेंदबाजी करते हुए 28 ओवर में 8 विकेट झटके.
यही नहीं शमी (Mohammed Shami) ने इसके पहले मैच उत्तराखंड के खिलाफ 7 विकेट झटके थे इस तरह से लगतार 2 मुकाबले में उनका यह 15 विकेट ले चुके है. 68 ओवर में 15 विकेट चटकाकर अपनी फार्म और फिटनेस साबित की है और टीम के लिए दावा भी पेश कर दिया है और चयनकर्ता को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में वापसी?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले शमी (Mohammed Shami) ने अपनी फिटनेस साबित कर दिया है. अब ऐसे में चयन करना मजबूत भी हो गयी है. ऐसा माना जा रहा है उनके खेलने की संभावना भी बढ़ गयी है. और टेस्ट के साथ वनडे में भी भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते है. बता दें, शमी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से बाहर चल रहे है. उनके लिए इन्जारी समस्या साबित हुई थी.



