ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले 2 मैचों के लिए बदली 15 सदस्यीय टीम इंडिया, चोटिल होकर बाहर हुआ ये घातक खिलाड़ी

IND vs AUS Team India T20I Ajit Agarkar

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल कैनबरा में खेला गया, लेकिन बारिश ने मैच का मजा किरकिरा किया और मैच को रद्द कर दिया गया. इस दौरान भारतीय टीम (Team India) ने 9.4 ओवर बल्लेबाजी की और शानदार तरीके से 97 रन बनाए, इस दौरान टीम इंडिया ने सिर्फ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का विकेट गंवाया.

अब भारतीय टीम (Team India) को बाकी बचे 4 मैचों में से 3 मैच हर हाल में जीतना होगा, जिससे टीम इंडिया वनडे सीरीज में मिली हार का बदला ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) से ले सके और सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर सके. हालांकि उसके पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है और टीम का मैच विनर खिलाड़ी 2 मैचों से बाहर हो गया है.

नीतीश कुमार रेड्डी हुए पहले 3 टी20 मैचों से बाहर

भारतीय टीम (Team India) के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की चोट ने टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ा दी है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अनुपस्थिति में नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान वो खुद को चोटिल करवा बैठे, नीतीश रेड्डी के बाएं जांघ में चोट लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

भारतीय टीम (Team India) को इसके बाद अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा. नीतीश रेड्डी पहले तीसरे वनडे से बाहर हुए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने गर्दन में दर्द की शिकायत की और उसके बाद उन्हें पहले 3 टी20 मैचों से टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया, जिसका पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो चूका है. अब बाकी के 2 टी20 मैचों की बात करें तो ये 31 अक्टूबर और 2 नवंबर को खेले जाने हैं.

नीतीश रेड्डी हैं टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी, आंकड़े दे रहे गवाही

नीतीश रेड्डी के अंतिम 2 टी20 खेलने पर अभी तक कोई अपडेट नही आया है, बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है और नीतीश रेड्डी का ईलाज जारी है, उम्मीद है कि चौथे टी20 मैच से पहले वो फिट हो जाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और पांचवा व आखिरी मुकालबा ब्रिसबेन में 8 नवंबर को खेला जाएगा.

नीतीश रेड्डी की बात करें तो आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान डेब्यू करने का मौका मिला, पहले टी20 में वो कुछ खास नही कर सके, लेकिन दूसरे टी20 में ही उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 74 रनों की पारी खेल टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई, इस दौरान उन्होंने 2 विकेट भी झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब मिला.

नीतीश रेड्डी ने अब तक भारत के लिए खेले गए 4 टी20 मैचों में 45 की प्रभावशाली औसत और 180 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं, साथ ही 7.88 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट भी लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.

Leave a Reply