प्यार में डूबी महिला, प्रेमी पर उड़ा दिए 75 लाख रुपये, डायरी ने खोला ऐसा राज!


हम जिससे प्यार करते हैं, उसके ऊपर आंख बंद कर के भरोसा कर लेते हैं. वैसे ये बात ठीक भी है, क्योंकि इंसान उन्हीं पर भरोसा कर सकता है जिनसे वो प्यार करता है. पर कुछ लोग उस भरोसे के काबिल नहीं होते. वो हमारा इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ भी हुआ जिसने अपनी कहानी को शेयर किया है. वो एक लड़के से प्यार करती थी. उसके ऊपर 75 लाख रुपये पानी की तरह बहा दिये मगर जब एक दिन उसने लड़के की डायरी पढ़ी तो उसमें लिखी एक बात पढ़कर दंग रह गई और रिश्ता खत्म कर लिया.

कहते हैं, प्यार में लोग आंख मूंदकर भरोसा कर लेते हैं लेकिन कभी-कभी वही भरोसा जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बन जाता है. मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसने अपने बॉयफ्रेंड पर करीब £75,000 (लगभग ₹75 लाख) खर्च करने के बाद उसकी असलियत जानी. महिला ने बताया कि उसने अपने प्रेमी टॉम (बदला हुआ नाम) का फोन बिल, जिम मेंबरशिप, लैपटॉप, किराया और यहां तक कि उसकी छुट्टियां तक फंड कीं. पांच साल तक वह उसकी हर जरूरत पूरी करती रही, लेकिन आखिरकार उसे टॉम की डायरी में लिखा एक वाक्य मिला- जिसने उसका दिल तोड़ दिया. यह कहानी 2019 में शुरू हुई जब दोनों एक पब में साथ काम करते थे. वहीं से दोस्ती प्यार में बदली. महिला बताती है, “वो मेरे लिए खाना बनाता, घर का काम करता, मुझे स्पेशल फील कराता था. जब उसने अपनी नौकरी खोई, तो मुझे लगा मैं उसका साथ दूं- आखिर यही तो प्यार है.”

महिला ने खर्च किए लाखों रुपये
शुरुआत में उसने सोचा कि टॉम मुश्किल समय से गुजर रहा है, इसलिए वह मदद कर रही थी लेकिन धीरे-धीरे ये “मदद” उसकी दिनचर्या बन गई. वह दोनों का किराया, बिजली-पानी के बिल, खाने-पीने और घूमने का सारा खर्च उठाने लगी. महिला के अनुसार, “हर महीने करीब £1,200 (₹1.2 लाख) खर्च हो जाते थे. मैं अपनी सैलरी से बस किसी तरह गुजर-बसर कर रही थी, जबकि वो कभी वापस पैसे देने की बात नहीं करता था.” टॉम का फोन बिल £50, लैपटॉप की किस्तें £600, दोस्तों के साथ नाइट आउट के लिए £150 तक, और उसके ड्राइविंग लेसन तक महिला के माता-पिता ने फंड किए. यहां तक कि उसने उसे £2,000 (₹2 लाख) की तुर्की ट्रिप पर भी ले गई लेकिन प्रेमी ने कभी आभार तक नहीं जताया.

Leave a Reply