नई दिल्ली। दिल्ली में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, यहां पर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। इस बीच दिल्ली चुनाव को लेकर लेटेस्ट सर्वे सामने आ गया है. इस सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।
बीजेपी को मिल सकता है बहुमत!
एक निजी टीवी चैनल के इस सर्वे में बताया गया है कि यदि कांग्रेस पार्टी चुनाव में ज्यादा जोर लगाती है तो दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) की लुटिया डुबनी तय है।
सर्वे के मुताबिक बीजेपी इस बार दिल्ली में पूर्ण बहुमत हासिल कर सकती है। चुनाव में बीजेपी को जहां 46.16 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं, AAP को 44.74 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। कांग्रेस का वोट बढ़कर 7.5% हो सकता है।
किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं?
सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 37 से 41 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी को 27 से 33 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं.
बता दें कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में है। 2015 के विधानसभा चुनाव में जहां AAP ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2020 के चुनाव में पार्टी को 70 में से 62 सीट पर जीत मिली। लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि पार्टी की राह मुश्किल होने वाली है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव काफी मुश्किलों भरा बताया जा रहा है। AAP को सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए अपने 70% विधायकों का टिकट काटना पड़ रहा है। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता को अपनी सीट बदलनी पड़ी है।