झांसी कीˈ SIR लिस्ट में अमिताभ बच्चन-हरिवंश राय का नाम, मकान पर भी झोल, लिस्ट सामने आते ही हड़कंप!

यूपी इन दिनों SIR प्रक्रिया को लेकर चर्चाओं में हैं. आए दिन इसको लेकर कुछ न कुछ चौंकाने वाली मामले निकलकर सामने आ रहे हैं. अब एक और अजब-गजब मामला सामने आया है. जहां SIR लिस्ट में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन का नाम दर्ज मिला. जिसको लेकर अब हड़कंप मचा हुआ है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसे नाम लिस्ट में पहुंचे कैसे? आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.

हैरान कर देने वाली बात यह है कि अमिताभ ओरछा गेट बाहर के खुशीपुरा इलाके की वोटर लिस्ट में उनका नाम और मकान नंबर 54 दर्ज है. साफतौर से ये भी बताया गया है कि अभिनेता ने साल 2003 में वोट भी डाला हुआ है. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। साथ ही लिस्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन की उम्र 76 साल की है. मगर इसको लेकर जब पड़ोसियों ने एक न्यूज चैनल को सच बताया तो हर कोई हैरान रह गया. पड़ोसियों ने कहा, ‘हमने अमिताभ बच्चन को सिर्फ फिल्मों में देखा है’.

भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, गजब बात यह है कि लिस्ट में अमिताभ बच्चन के नाम के साथ जो मकान नंबर-54 दर्ज है वह मकान नंबर सुरेंद्र कुमार (76) पुत्र राजेश कुमार के नाम भी दर्ज पाया गया है. दोनों मतदाताओं का नाम लिस्ट में 543 और 544 वें नंबर पर देखा गया है. वहीं पूरा मामले में यूटर्न तब आया जब मकान नंबर 54 की जगह यहां मंदिर मिला. नाम सामने आते ही प्रशासन में खलबली, विभाग में घमासान, और जांच की मांग तेज हो गई है. फिलहाल विभाग में जवाबदेही को लेकर चर्चाएं तीखी हो गई हैं और मामला तेजी से गर्माता जा रहा है.

Leave a Reply