ठेके परˈ हुई मुलाकात, दोनों ने खूब पी शराब, फिर चले गए झोपड़ी में, अगले दिन….!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गोमती नगर के विशाल खंड 2 में युवती की हत्या कर दी गई. युवती का शव एक बंगले की बाउंड्री वॉल से सटा कर रखा गया था. मृतका की शिनाख्त 35 वर्षीय रेखा वर्मा के तौर पर शिनाख्त हुई थी. पुलिस ने युवती की हत्या के मामले की जांच करते हुए ई रिक्शा चालक देवेंद्र और उसके साथी सूरजपाल को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि बीते 1 दिसंबर को गोमती नगर महिला का शव मिला था. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। शव को दीवार से सटा कर रखा गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 नवंबर की रात रेखा की मुलाकात देवेंद्र से हुई थी. एक शराब के ठेके के पास दोनों की मुलाकात हुई थी. रेखा और देवेंद्र सिंह ने साथ में शराब भी पी थी. शराब पीने के बाद देवेंद्र रेखा को सूरजपाल की झोपड़ी में ले गया.

वहां देवेंद्र और सूरपाल ने रेखा के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद रेखा ने दोनों से पैसे मांगे. आरोपियों ने पैसे देने से मना किया तो रेखा ने शोर मचा दिया. इसके बाद आरोपियों ने रेखा को धक्का दे दिया, जिससे वो बेहोश हो गई. आरोपियों ने बेहोश रेखा को एक बंगले की दीवार से सटा कर रख दिया और भाग गए. पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ़ नहीं हुई थी.

Leave a Reply