
Amroha News: एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी 10 साल बाद पुलिस थाने तक पहुंच गई। अलीगढ़ की एक तलाक पीड़िता ने अपने प्रेमी से पति बने अजहर नवाज के खिलाफ दुष्कर्म और शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार……
Amroha News: एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी 10 साल बाद पुलिस थाने तक पहुंच गई। अलीगढ़ की एक तलाक पीड़िता ने अपने प्रेमी से पति बने अजहर नवाज के खिलाफ दुष्कर्म और शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। यह मामला अमरोहा जिले के सैद नगली थाना क्षेत्र के ढक्का गांव का बताया जा रहा है।
कैसे शुरू हुई कहानी?
साल 2015 में दिल्ली में एसी मैकेनिक का काम करने वाले अजहर नवाज़ और अलीगढ़ की रहने वाली लड़की के बीच मिस्ड कॉल से बात शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। परिजनों की सहमति से दोनों का निकाह हुआ और दोनों साथ रहने लगे।
पहला तलाक और फिर हलाला
निकाह के कुछ साल बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ा और अजहर ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। फिर परिवारों की सहमति से बुलंदशहर के एक मौलाना के साथ हलाला कराया गया, जिसके बाद दोनों ने दोबारा निकाह किया। इस दौरान उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ।
फिर विवाद, दूसरा तलाक और दूसरी शादी
बेटी के जन्म के बाद फिर झगड़े बढ़े और अजहर ने दूसरी बार तीन तलाक दे दिया। इस बार अजहर ने एक दूसरी युवती से निकाह कर लिया।
दूसरी पत्नी से बच्चा नहीं, फिर से हलाला और दुष्कर्म का आरोप
आरोप है कि दूसरी पत्नी से बच्चा न होने पर अजहर ने पीड़िता को फिर से समझाकर हलाला करवाया। महिला का कहना है कि इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया। महिला ने प्रेमी से पति और फिर दो बार शौहर बने अजहर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
पुलिस कार्रवाई—एक गिरफ्तार, तीन की तलाश
सैद नगली थाना प्रभारी विकास सहरावत ने बताया कि महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अजहर नवाज़ को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुकदमे में नामित 4 में से 3 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा है कि जांच में जिसकी भी भूमिका सामने आएगी, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




