BCCI ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया किया फाइनल, अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर

ICC T20 World Cup 2026 Team India SKY Bumrah

भारतीय टीम (Team India) को फरवरी और मार्च में अपनी ही मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेलना है. भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब अपने नाम किया था, ऐसे में इस बार भी टीम इंडिया अपने मेजबानी में होने वाले विश्व कप को हर हाल में जीतना चाहती है. भारतीय टीम की कमान इस समय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में है, वहीं टीम इंडिया की उपकप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथो में है.

बीसीसीआई की चयनसमिति जिसके प्रमुख अजित अगरकर (Ajit Agarkar) हैं, जो अंतिम बार भारत के लिए टीम इंडिया का चुनाव आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए चुनेंगे.

ICC T20 World Cup 2026 से हो सकती हैं इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की छुट्टी हो सकती है. शुभमन गिल की बात करें तो वो वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऐसे में टीम इंडिया इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम शिवम दुबे (Shivam Dube) का हो सकता है, जिन्हें बतौर आलराउंडर टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है, लेकिन वो किसी भी बड़ी टीम के खिलाफ कोई बड़ी पारी नही खेल सके हैं, शिवम दुबे की सबसे बड़ी कमजोरी तेज गेंदबाजी है, वो तेज गेंदबाजों के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने में असमर्थ हैं. ऐसे में उन्हें भी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम हर्षित राणा (Harshit Rana) का हो सकता है, क्योंकि इस बार टी20 विश्व कप 2026 भारत की मेजबानी में खेला जाना है. इसी वजह से हर्षित राणा की जगह टीम इंडिया के तेज गेंदबाज के साथ जा सकती है, वहीं वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को बतौर स्पिनर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

T20 World Cup 2026 में नजर आ सकते हैं ये 15 खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज.

रिजर्व खिलाड़ी: ऋषभ पंत, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़ और प्रसिद्ध कृष्णा.

ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं।

Leave a Reply