भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव, तो साउथ अफ्रीका ने 3 खिलाड़ियों को किया बाहर, देखें प्लेइंग 11

IND vs SA SUYRAKUMAR YADAV TOSS Team India

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस टी20 सीरीज के अब तक 2 मैच खेले गए हैं, जिसमे से 1 मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 101 रनों से अपने नाम किया था, वहीं दूसरे मैच को साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने 51 रनों से अपने नाम कर लिया था.

अब इस सीरीज का तीसरा टी20 मैच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच का टॉस भारत (Team India) के पक्ष में गिरा और भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Team India ने टॉस जीतने के बाद किया 2 बदलाव

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव हुए हैं. भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) निजी कारणों की वजह से घर लौट गए हैं. वहीं टीम इंडिया के आलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) खराब तबियत की वजह से टीम इंडिया का हिस्सा नही हैं.

भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की जगह पर हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका दिया है, वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को अक्षर पटेल के जगह पर मौका दिया गया है.

साउथ अफ्रीका की टीम में हुए 3 बड़े बदलाव

साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में 3 बदलाव किए हैं. साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने कहा कि

“बहुत ठंड है, लेकिन मैदान बहुत खूबसूरत है. अच्छा रिस्पॉन्स मिला. यह देखकर अच्छा लगा. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। आज रात अच्छा प्रदर्शन करना ज़रूरी है. यह एक चुनौती है. हमें पहले ही हालात का जायज़ा लेना होगा. उम्मीद है कि हम अच्छा स्कोर करेंगे. हम यहाँ कुछ मैच खेल चुके हैं, लड़के काफी उत्साहित हैं. आज रात हमारी टीम में तीन बदलाव हैं.”

तीसरे टी20 के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (wk), एडेन मार्करम (c), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन और एनरिक नोर्त्जे.

Leave a Reply