
बिहार के गोपालगंज में सोशल मीडिया की वायरल गर्ल मनीषा के साथ धोखाधड़ी हुई है. यह धोखाधड़ी किसी और ने नहीं, बल्कि उनके दूल्हे राजा ने की है. शादी के 10 दिन बाद वो मनीषा के घर से लाखों की नकदी और मोबाइल लेकर भाग गया. रोते-बिलखते मनीषा पुलिस के पास पहुंची. वहां उसने पुलिस को सारी बात बताई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. फरार दूल्हे की तलाश जारी है.
अब तक आपने लुटेरी दुल्हनों के ही किस्से ज्यादा सुने होंगे. मगर यहां तो दुल्हन को ही दूल्हा लूटकर फरार हो गया. दरअसल, कुसुम कुमारी उर्फ मनीषा कुमारी गोपालगंज जिले के पुरैना पथरा की रहने वाली हैं. मनीषा विकलांग हैं और काफी गरीब परिवार से हैं. सोशल मीडिया पर रील बनाती हैं. अचानक एक दिन उनका एक वीडियो रातोरात वायरल हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया से अच्छी कमाई होने लगी और अपना परिवार चलाने लगी.
घर में किया पत्नी मनीषा को बंद
इसी बीच मनीषा से सोशल मीडिया पर एक युवक को प्यार हो गया. फिर दोनों ने सोशल मीडिया पर ही अपने प्यार का इजहार भी किया. कुछ दिन बाद दोनों की मंदिर में शादी हुई. बाद में उन्होंने कोर्ट मैरेज भी की. लेकिन अचानक शादी के 10 दिन बाद ही पति अक्षय चौरसिया ने पत्नी मनीषा को उनके ही घर में बाहर से बंद कर दिया. उनका मोबाइल फोन और उनके सोशल मीडिया से कमाए हुए रुपयों को लेकर फरार हो गया.
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
मनीषा ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. फिर दुखी मन से मनीषा एसपी से मिलने पहुंचीं. एसपी अवधेश दीक्षित ने उनकी बात को ध्यान से सुना. पुलिस को मामले में तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया. एसपी ने आश्वासन दिया है कि मनीषा को न्याय जरूर मिलेगा. मनीषा ने बताया कि अक्षय उनके 10 लाख रुपये लेकर भागा है.
(इनपुट: अयाज़ अहमद)