
Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर डाली. और फिर सांप के काटने का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. शख्स की करतूत का तब पता चला जब उसकी दो दिव्यांग बेटियों ने इशारे से यह बात मामा को बताई.
घटना परसविगहा थाना क्षेत्र के सुल्तानी गांव की है. यहां शादी के 12 साल बाद पति ने अपनी ही पत्नी, जो कि पांच बच्चों की मां थी, उसका गला घोंट दिया. जिससे महिला की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की रात की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी पति रंजन दास को गिरफ्तार किया है.
परस विगहा पुलिस ने बताया- हत्या के इस मामले में महिला के भाई ने केस दर्ज करवाया था. मृतका रिंकी देवी (34 वर्ष) के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा गया है. घटना के संबंध में मृतका के भाई और कल्पा थाना क्षेत्र के शंकरगंज गांव निवासी बबलू कुमार ने बताया- मेरी बहन रिंकी देवी की शादी वर्ष 2013 में परस विगहा थाना क्षेत्र के सुल्तानी गांव के निवासी रंजन दास के साथ हुई थी. दोनों के पांच बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटियां दिव्यांग हैं. वो बोल नहीं सकतीं.
बेफिजूल पैसा करते थे बर्बाद
उन्होंने बताया- मेरे जीजा रंजन दास मजदूरी का काम करते हैं. खाने-पीने में बेफिजूल पैसा बर्बाद करते थे. मेरी बहन नाजायज खर्च का विरोध कर उस पर नियंत्रण करने की बात कहती थी. कहती थी कि बेफिजूल पैसा मत बर्बाद करो. जिस चीज की जितनी जरूरत है, उतना ही खरीदो. बस इसी बात को लेकर दोनों में रोज झगड़े होते थे.
मायके से ले गए थे बहन को
मृतका के भाई बबलू कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा- लड़ाई से तंग आकर मेरी बहन कई दिन से अपने मायके शंकरगंज में थी. गुरुवार की दोपहर बाद जीजा आए और उसे मनाकर वापस ले गए. बहन भी उनके साथ चली गई. मगर रात को एक बार फिर दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ. जीजा ने फिर गला घोंटकर मेरी बहन को मार डाला. फिर वहां से भाग गए. सुबह हमें जानकारी मिली की हमारी बहन की मौत हो गई है. हम मायके पहुंचे. वहां दोनों दिव्यांग भांजियों ने मुझे इशारे से सब कुछ बता दिया. इसके बाद हमने जीजा की तलाश की. मगर वो कहीं नहीं मिला. यहां तक कि उसके घर वाले भी फरार थे.
हत्या के बाद रचा ये नाटक
बबलू ने बताया- फिर हमें कहीं से पता चला कि जीजा नाटक करते अस्पताल में भर्ती हुआ है. उसने कहा कि उसे सांप ने काट लिया है. हमने फिर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने फिर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा- प्रथम जांच में सांप काटने का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. बहरहाल इस संबंध में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.