‘मुझे सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाकर वोटˌ लेना आता है, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बयान पर मचा बवाल! देखें VIDEO

"I only know how to get votes by fooling people," Minister Kirodi Lal Meena's statement sparks controversy.

Kirodi Lal Meena Controversial Remarks: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर अपने ताज़ा बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। भगवान श्रीकृष्ण और उनकी भक्त मीरा को लेकर दिए गए उनके बयान ने सियासी और सोशल मीडिया गलियारों में हलचल मचा दी है। यह बयान उन्होंने बुधवार को दौसा जिले के कालवान गांव में दिया।

मीरा–कृष्ण के प्रसंग का ज़िक्र करते हुए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कुछ ऐसा कहा, जिस पर अब खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा, “मीरा ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की थी। आप सब जानते हैं, मैं तो इन बातों का बहुत जानकार नहीं हूं। मुझे तो जनता के बीच जाना, भाषण देना, लोगों को प्रभावित करना, वोट लेना और चुनाव जीतना बस यही थोड़ी-बहुत कला आती है। इससे ज़्यादा मुझे कुछ नहीं पता।”

 बताई मीरा की कहानी

उन्होंने आगे कहा कि मीरा की कृष्ण भक्ति एक सच्चाई है और भक्ति से इंसान को शक्ति मिलती है। हमारे वेद-पुराण, अवतार और महापुरुषों के जीवन को समझकर ही लोगों को अपने विचार रखने चाहिए। मीरा भगवान कृष्ण की भक्ति में पूरी तरह रम गई थीं। उन्होंने सुख-दुख, खाना-पीना, सोना-जागना सब कुछ भुला दिया और बस एक ही भाव में डूबी रहीं “मेरो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई।”

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मीरा का कृष्ण पर विश्वास इतना अटूट था कि उन्होंने मानो भगवान को ही जीत लिया था। उन्होंने आगे कहा कि जब मीरा को ज़हर का प्याला दिया गया, तो भगवान कृष्ण ने स्वयं उसकी रक्षा की। उनके मुताबिक, भगवान कृष्ण मीरा के शरीर में प्रवेश कर गए और स्वयं ज़हर पीकर मीरा को बचा लिया।

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वह शक्ति आज हमारे पास नहीं है, क्योंकि वह भगवान थे। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। लेकिन अगर हम और आप मीरा और कृष्ण के जीवन से 10–20 प्रतिशत बातें भी अपने जीवन में उतार लें, तो आज समाज में जो बिगड़ा हुआ माहौल है, उसमें काफी सुधार आ सकता है।

Leave a Reply