पिता ने चोर बेटे को भेजा जेल, पुलिस से लगवाई हथकड़ी, बोला- मिलनी चाहिए सजा!

पिता ने चोर बेटे को भेजा जेल, पुलिस से लगवाई हथकड़ी, बोला- मिलनी चाहिए सजा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक पिता ने जुर्म के खिलाफ ऐसा कमद उठाया है, जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. यहां पिता ने अपने ही बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया और हथकड़ी लगवा दी. पिता ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसके बेटे ने ई-रिक्शा चोरी की थी और जंगल में उसके पुर्जे अलग कर रहा था. पिता उसी समय परिवार के साथ मौके पर पहुंच गया और बेटे को रंगे हाथों पकड़ लिया.

ये पूरा मामला बुलंदशहर के शाहपूर कला गांंव का है. यहां के रहने वाले बुजुर्ग महिलाल को शनिवार दोपहर को किसी ने बताया कि उनका 25 साल का बेटा दीपचंद गांव से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर जंगल में एक ई-रिक्शा के पुर्जे काट रहा है. दीपचंद उन पुर्जों को काटकर पैसा कमाना चाहता था, लेकिन बुजुर्ग महिलाल को जैसै ही ये पता चला वो परिवार के अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए.

बेटे को कोतवाली लाया पिता

इसके बाद पिता ने बेटे को रगें हाथों पकड़ लिया. बेटे ने भागने की काफी कोशिश की, लेकिन वो भागने में कामयाब न हो सका. इसके बाद पिता महिलाल परिवार वालों की मदद से बेटे को लेकर कोतवाली गए. ई-रिक्शा के कटे हुए पुर्जे भी वाहन में भरकर कोतवाली लाए गए. कोतवाली में महिलाल ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे ने चोरी की है. उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ई-रिक्शा की चोरी आनंद विहार से की थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दीपचंद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया. रविवार को उसको कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी दीपचंद नशेड़ी है. वो दिल्ली आता जाता रहता है.

पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ तीन केस दर्ज हैं. दूसरे थानों से भी उसका क्राइम रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. वहीं बुजुर्ग महिलाल ने ये जो कदम उठाया उसके लिए गांव वाले उनकी सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:16 साल पहले हुई लापता, गायब हो गई थी याददाश्त, अंतिम संस्कार कर पति ने दूसरी कर ली थी शादीअब वापस घर लौटी सलमा; पूरी कहानी

Leave a Reply