
शादी में सात फेरों के साथ पति-पत्नी एक दूसरे को 7 वचन देते हैं. इसमें एक वचन होता है पत्नी की रक्षा करना. मध्य प्रदेश के सतना में एक पति ने इस वचन को निभाते-निभाते अपनी जान गंवा दी. मामला मध्य प्रदेश के सतना (Satna) का है. यहां एक महिला तालाब में नहाने के दौरान डूबने लगी. पति ने देखा तो उसने भी तालाब में छलांग लगा दी. पत्नी को तो पति ने बचा लिया. मगर उसकी पानी में डूबने (Husband Drowned In The pond) में मौत हो गई.
यह देख पूरे गांव में मातम पसर गया. पुलिस ने फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. मामला सतना जिले के ऊंचेहरा का है. यहां परसमनिया निवासी राज बहादुर सिंह गोंड अपने परिवार के साथ घर के पास तालाब में नहाने गया था. यह परिवार हाल ही में अपने एक बच्चे को खो चुका था और उसी के पारंपरिक रस्म को निभाने के लिए तालाब में स्नान कर रहा था. लेकिन शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था.
पत्नी की बचाई जान
राज बहादुर की पत्नी अंजू स्नान के दौरान अचानक फिसलकर गहरे पानी में गिर गई. अंजू को डूबता देख राज बहादुर ने एक पल की भी देर नहीं की. बिना अपनी जान की परवाह किए उसने भी तालाब में छलांग लगा दी. उसने पूरी ताकत और हिम्मत से पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन इस दौरान वह खुद गहराई में फंस गया और डूब गया. जब तक गांव वाले कुछ समझ पाते उसकी सांसें थम चुकी थीं. परिजन उसे लेकर उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राज बहादुर की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परसमनिया चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम शव परिजनों को सौप दिया है.
पत्नी अंजू सदमे में
पति की मौत से पत्नी अंजू सदमे में है. पहले ही एक बच्चे को खो चुकी है. ऊपर से अब जीवसाथी की भी इस तरह मौत हो गई. गांव वाले भी राज की मौत से दुखी हैं. गांव वालों का कहना है कि राज एक नेक इंसान था. किसी सपने में भी नहीं सोचा था कि मौत उसे इस तरह खींचकर ले जाएगी.