3 शादियां, एक पत्नी हिंदू, पढ़ती है कलमा… कलामुद्दीन के काले कारनामे, डॉक्टर पति के किडनैपिंग केस में आरोपी!

3 शादियां, एक पत्नी हिंदू, पढ़ती है कलमा… कलामुद्दीन के काले कारनामे, डॉक्टर पति के किडनैपिंग केस में आरोपी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सरकारी डॉक्टर के पति और अस्पताल के संचालक अशोक जायसवाल के किडनैपिंग के मामले में जांच के दौरान इसके मुख्य आरोपी कमालुद्दीन के बारे में पुलिस को कई बातें पता चली हैं. कमालुद्दीन गोरखपुर से 40 किमी दूर सिकरीगंज क्षेत्र के जद्दीपट्टी का रहने वाला है. जांच में पता चला है कि कमालुद्दीन की तीन शादियां हुईं थी. उसने जो दूसरी शादी की वो हिंदू लड़की से की थी.

कमालुद्दीन जब जेल गया तो उस हिंदू लड़की को पता चला कि कमालुद्दीन पहले से शादीशुदा है और उसने उसके अलावा दो शादियां और कर रखी हैं. पुलिस अब सभी पहुलुओं को तेजी से जांच रही है. पुलिस को पता चला है कि कमालुद्दीन ने पहली शादी सुल्तानपुर की लड़की से की थी. उसके बाद उसने हिंदू लड़की से शादी की. लड़की ऑर्केस्टा में काम करती थी.

पुलिस हिंदू लड़की को ट्रेस करने में लगी

लड़की के नकाब पहनकर कलमा पढ़ने का वीडियो भी वायरल हुआ. पुलिस को हिंदू लड़की के नाम से प्रोफाइल पर कई रील भी मिली हैं. इसमें वो कमालुद्दीन को अपना पति बता रही है. हिंदू लड़की कमालुद्दीन के साथ कई रीलों में काला बुर्का पहने भी दिख रही है. हर रील में वो कमालुद्दीन के साथ जीने मरने की कसमें खाती दिख रही है. दोनों ने कई गानों पर भी रीलें बनाई हैं. पुलिस अब हिंदू लड़की को ट्रेस करने में लगी है.

हिंदू लड़की से पूछताछ हो सकती है. गोरखपुर शहर और साउथ के क्षेत्र के सफेदपोश और दंबगों के साथ कमालुद्दीन उठता-बैठता था. हालांकि जब सरकारी डॉक्टर के पति के अपहरण के मामले में कमालुद्दीन का नाम आया तो उसके बाद से सभी उसके साथ फेसबुक पर अपनी फोटो डिलीट कर रहे हैं. गोरखपुर से सांसद का चुनाव लड़ने वाली एक उम्मीदवार के साथ भी उसकी फोटो सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है.

पुलिस जानना चाहती है ये बातें

इस अपहरण के मामले में गोरखपुर पुलिस जब कमालुद्दीन का तलाश में थी तो वो रायबरेली में चोरी के मामले में जारी एनबीडब्लू में कोर्ट में हाजिर हो गया था. अब पुलिस को उसका बी वारंट मिल गया है. अपहरण के इस मामले को समझने के लिए पुलिस उसे गोरखपुर लेकर आएगी. पुलिस जानना चाहती है कि क्यों और किसके कहने पर उसने डॉक्टर के पति की किडनैपिंग की थी.

कमालुद्दीन सऊदी अरब से वापस कब आया, डॉक्टर के पति के अपहरण की योजना कब बनाई और इसमें कौन-कौन शामिल था, अपहरण के लिए बदमाशों की टीम कैसे बनाई, टास्क किसने दिया? ये सभी जवाब पुलिस को तलाशने हैं.

ये भी पढ़ें:- झांसी में है हनुमान जी का वो 500 साल पुराना मंदिर, जहां स्त्री रूप में होती है बजरंगबली की पूजा; पूरी कहानी

Leave a Reply