जिसे 9 साल तक दी तालीम, उसी के साथ गायब हो गया मौलवी… फिर सामने आई ऐसी प्रेम कहानी, सन्न रह गया पूरा गांव!

जिसे 9 साल तक दी तालीम, उसी के साथ गायब हो गया मौलवी… फिर सामने आई ऐसी प्रेम कहानी, सन्न रह गया पूरा गांव

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक मौलवी को अपने ही मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा से प्यार हो गया. वो उसे ट्यूशन भी पढ़ाता था. बाद में अचानक से दोनों गायब हो गए. पहले लगा कि मौलवी ही छात्रा को भगाकर ले गया है. मगर जब हकीकत सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के एक पूर्व प्रधान की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण हो गया था. पुलिस ने इस केस को सुलझा तो लिया, मगर कहानी कुछ और ही निकली. छात्रा अपनी मर्जी से प्रेमी मौलवी के साथ भागी थी. जबकि, घर वालों को लग रहा था कि बेटी का किडनैप हुआ है.

संतकबीरनगर जनपद के घनघटा थाना क्षेत्र के पोखरा भिटवा गाव निवासी निसार खां जहांगीरगंज क्षेत्र के एक मदरसे में दशकों से पढ़ाता था. उसी मदरसे में तालीम ग्रहण करने वाले पूर्व प्रधान की बेटी भी आती थी. वो उसे ट्यूशन भी पढ़ाता था. ट्यूशन पढ़ाने के लिए वो उसके घर जाता था. 9 वर्षों से निसार खां छात्रा को घर पर जाकर ट्यूशन पढ़ा रहा था.

मौलवी से हो गया छात्रा को प्यार

ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते निसार खां की पूर्व प्रधान की बेटी से नजदीकियां बढ़ गईं. छात्रा को भी मौलवी साहब से प्यार हो गया था. दोनों का इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि उन्होंने गुरु शिष्या के पवित्र एवं मर्यादित रिश्ते का भी ख्याल नहीं रखा. गुरुवार को दोनों अचानक गायब हो गए. खबर फैली कि मौलवी/ शिक्षक निसार खां पूर्व प्रधान की पुत्री को लेकर फरार हो गया है. पूर्व प्रधान ने बेटी के अपहरण किए जाने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को ढूंढ निकाला.

छात्रा-मौलवी के रिश्ते का खुला राज

अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ने बताया- छात्रा का किडनैप नहीं हुआ था. बल्कि वो अपनी मर्जी से मौलवी के साथ भागी थी. दोनों से पूछताछ जारी है. उधर दूसरी तरफ मौलवी की हरकत से पूरे इलाके में रोष है.

(इनपुट: अमित मौर्य)

Leave a Reply